देश का पहला किफायती एयरपोर्ट फूड आउटलेट है उड़ान यात्री कैफे कोलकाता. अक्सर देखा जाता है कि एयरपोर्ट पर खाना काफी महंगा होता है. कई लोग तो इस वजह से एयरपोर्ट पर खाना खाते ही नहीं हैं. इसे ध्यान में रखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट पर किफायती फूड आउटलेट ”उड़ान यात्री कैफे” शुरू की गयी है. देश का पहला और एकमात्र ”किफायती फूड आउटलेट”””” यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है, क्योंकि पहले महीने में ही यहां रोजाना करीब 900 लोग आ रहे हैं. यहां आप 10 रुपये में चाय पी सकते हैं. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआइ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान यात्री कैफे में प्रतिदिन करीब 900 लोग आ रहे हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है. महीने भर में 27,000 कस्टमर्स को दी गयी सर्विस: नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआइ) एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया में स्थित उड़ान यात्री कैफे ने एक महीने में लगभग 27,000 लोगों को सेवा दी है. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने गत वर्ष 21 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट के शताब्दी समारोह के दौरान उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया था. नायडू ने ””””एक्स”””” पर एक पोस्ट में कहा : जिस दिन से मैंने नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में शपथ ली है, मेरा मिशन प्रत्येक भारतीय के लिए हवाई यात्रा को अधिक किफायती और सुलभ बनाना है. कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे, किसी हवाई अड्डे पर भारत का पहला किफायती फूड आउटलेट है. यह उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 28,000 से ज्यादा रिस्पॉन्स मिले : पिछले महीने जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट को भारत के 309 जिलों में स्थित एयरलाइन यात्रियों से 28,000 से ज्यादा रिस्पॉन्स मिले. लगभग 43 प्रतिशत लोग देश के टियर-वन शहरों से थे. 30 प्रतिशत टियर-टू से और शेष 27 प्रतिशत टियर-थ्री, फोर, फाइव और ग्रामीण क्षेत्रों से थे. सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया कि हवाईअड्डों पर एक समोसा या पैटिज की कीमत 200 रुपये से अधिक हो सकती है, जबकि कॉफी या चाय 200-300 रुपये तक बिकती है. यह कीमत मॉल या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद खाद्य सामग्री की दुकानों की तुलना में दो से तीन गुना ज्यादा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है