25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्म सशक्त माध्यम : सना शालिनी

Bokaro News : एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में 10 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत, बोले प्राचार्य : समाज का दर्पण होता है सिनेमा

बोकारो, एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर चार एफ में बुधवार से 10 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई. हिंदी व तमिल फिल्म की नायिका सना शालिनी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की. सना शालिनी ने कहा कि फिल्म उत्सव से विद्यार्थियों को सामाजिक शिक्षा से परिचित कराया जाता है. फिल्म समाज का स्वरूप निखारने में सहायक है. सिनेमा के माध्यम से सामाजिक व सांस्कृतिक मुद्दे पर लोगों को जागरूक किया जाता है. इस क्षेत्र में करियर की बहुत संभावना हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्म सशक्त माध्यम है. प्राचार्य डाॅ जोशी वर्गीस ने कहा कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है. मनोरंजक व ज्ञानवर्द्धक सिनेमा बच्चों को बेहतर राह पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं. बाल व मनोवैज्ञानिक फिल्म स्कूल में दिखाने की आवश्यकता है, ताकि बच्चों को सीख मिले. प्राचार्य ने बताया कि 10 दिन तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल में बाल व मनोवैज्ञानिक फिल्म मानस्तर, मेगा माइंड, द ट्रू मैन, लकी भास्कर, द वाइल्ड रोबोट, डरावना सपना दिखाई जायेगी. मौके पर उप प्राचार्या राखी बनर्जी, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी, संत मेरी स्कूल के प्राचार्य फादर दीनू डैनियल, सदफ नूरी, एममजीएम स्कूल, रेनबो पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास, चिन्मय विद्यालय, डीएवी सेक्टर छह, पिट्स माडर्न स्कूल गोमिया, कैराली स्प्रींग्डल स्कूल के विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें