मिली जानकारी के अनुसार तिसरी के गुमगी के एक डीलर के घर से पिकअप सवारी गाड़ी में लोड करके भारी मात्रा में गरीबों के निवाले की कालाबाजारी के लिए मिर्जागंज की ओर ले जाया जा रहा था. किसी ने इसकी सूचना बीडीओ को दी. सूचना मिलते ही बीडीओ एफसीआई के चावल लोड गाड़ी को पकड़ने के लिए निकल पड़े. इस दौरान गुमगी की ओर से अवैध चावल लोड सवारी गाड़ी आ रही थी. उसे रुकवा कर बीडीओ तलाशी लेने लगे. इस दौरान बीडीओ को गाड़ी में लोड चावल एफसीआई का होने का शक हुआ. इसके बाद बीडीओ गाड़ी को जब्त कर थाना ले गए. इधर चावल लोड गाड़ी को जब्त करने के बाद बीडीओ इसकी गहनतापूर्वक जांच कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है