25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : कसमार में लगा स्वास्थ्य मेला, 22 स्टाल पर 536 मरीजों की हुई जांच

Bokaro News : शिविर में दी गयी चिकित्सीय सलाह, 30 मरीजों के बीच आयुष्मान व आभा कार्ड बनाकर किया गया वितरण

कसमार, कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को विभागीय स्तर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ. मेला में महिला एवं शिशु, मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी, कुष्ठ, आयुष्मान एवं आभा कार्ड, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा, ओपीडी, सामान्य ओपीडी समेत अन्य कई बीमारियों के इलाज व चिकित्सकीय सलाह के लिए 22 स्टॉल लगे थे. शिविर में 536 मरीजों की स्वास्थ्य जांच के साथ उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गयी. शिविर में 30 मरीजों के बीच आयुष्मान एवं आभा कार्ड बनाकर वितरण किया गया. इससे पहले मेले का उद्घाटन कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, स्थानीय जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ प्रवीण कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल महतो, पंसस वर्षा देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि धनलाल कपरदार ने संयुक्त रूप से किया.

मरीजों को मिले समुचित स्वास्थ्य सेवाएं : प्रमुख

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रमुख ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह पहल सराहनीय है, क्योंकि शिविर में एक साथ दर्जनों तरह के स्टॉल में मरीजों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल जाती है. उन्होंने कसमार सीएचसी के सभी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों की सेवा में किसी तरह की कोताही न करने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पताल पहुंचने वाले वाले सभी मरीजों को त्वरित स्वास्थ्य जांच व समुचित इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिप सदस्य अमरदीप महाराज ने कहा कि सिर्फ शिविर लगाने से स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव नहीं होगा, बल्कि कसमार प्रखंड के सीएचसी, पीएचसी, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में भी हर समय चिकित्सा सुविधा आम लोगों को मिले, इसके लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.

ये थे मौजूद

मौके पर डॉ पवन कुमार, डॉ रेखा कुमारी, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ परमेश्वर महतो, डॉ मानस कपरदार, डॉ हरिपद सोरेन, डॉ तनवीर फातमा, संचालन संतोष महतो, देवनंदन सोरेन, आलोक चंद्र झा, बंकिम चंद्र महतो, सिराजुद्दीन, राजू चटर्जी, मनीष जायसवाल, शैलेश ठाकुर, रोशन कुमार, अमित विक्रम, नयनेन्दू शेखर मुखर्जी, अविनाश कुमार, प्रवीर कुमार मल्लिक, धर्मनाथ मेहता, मिहिर रजवार, दीपक उरांव, अनिल गोराई, गीता कुमारी, सचिता कुमारी, रेणु सिंह, रेखा मसीह, मंजू कुमारी, ममत देवी, रिजवान अंसारी, राजपति साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें