राज्य सरकार के निर्देश पर शहर के टाउन हॉल में जिला पुलिस की ओर से लगाये गये जन शिकायत कार्यक्रम में फरियादियों ने पहुंचकर अपनी फरियाद लगायी. अधिकांश मामले जमीन विवाद, मारपीट, महिला प्रताड़ना, यौन शोषण से संबंधित थे. फरियादियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज नहीं करने का आरोप मढ़ा है. कार्यक्रम में पहुंचे एसीबी के डीआइजी शैलेंद्र वर्णवाल व एसपी अनिमेष नथानी के सामने महिला फरियादियों ने रो-रोकर अपनी व्यथा सुनायी है. फरियादियों का स्पष्ट कहना था कि शिकायत दर्ज कराने के लिए कई दिनों तक थाने का चक्कर काटना पड़ रहा है. इसके बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है. जिले के पोड़ैयाहाट, गोड्डा मुफस्सिल, पथरगामा व गोड्डा नगर की कई महिला फरियादियों ने इस मामले में अपनी शिकायत पदाधिकारियों के समक्ष रो-रो रोकर दर्ज करायी. इस पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित थानेदार को अविलंब दिया. सबों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया.
यौन शोषण की शिकार आदिवासी पीड़िता मिलीं एसपी से, कार्रवाई के दिये आदेश
वहीं ठाकुरगंगटी के यौन शोषण की शिकार आदिवासी पीड़िता मामले को लेकर एसपी से मिलीं. उन्होंने एसपी से अपनी फरियाद सुनायी. महिला द्वारा महिला थाना में भी आवेदन दिया गया है. महिला ने बताया कि बोआरीजोर के श्रीपुर गांव के एक युवक गौरीशंकर ने तकरीबन पांच साल तक पथरगामा के भलुसंधिया में रखकर उसका यौन शोषण किया. उसकी बात में झांसे में आ गयी थी. यौन शोषण के बाद जब वह गर्भवती हो गयी, तो परिजनों ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया और पथरगामा में ही जिंदा जलाने का प्रयास किया. किसी तरह भाग कर पीड़िता ने जान बचायी. साथ ही बताया कि अब वह आदमी उसकी भतीजी को रखकर उसका यौन शोषण कर रहा है. एसपी ने पूरे मामले में कार्रवाई का निर्देश महिला थाना के एएसआइ को दिया है. पीड़िता ने इस बाबत बताया कि उसके द्वारा महिला थाने में आवेदन दिया जा चुका है.हॉल में खाली पड़ी रही कुर्सियां, प्रचार-प्रसार का दिखा अभाव
हॉल में जितनी कुर्सियां लगायी गयी थी, उसके एक चौथाई संख्या में भी शिकायतकर्ता नहीं थे. आधी से अधिक कुर्सियां खाली थीं. उससे ज्यादा पुलिस कर्मियों की संख्या थी. लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार का आभाव दिखा. लेकिन जितने भी फरियादी पहुंचें, सबों की फरियाद इस बार ढंग से सुनी गयी.
एक-एक कर फरियादियों से मिले डीआइजी व एसपी
हॉल में कार्यकम के दौरान डीआइजी शैलेंद्र वर्णवाल व एसपी अनिमेष नथानी एक-एक कर शिकायतकर्ताओं से उनकी कुर्सी के समीप जाकर मिले. सबों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान आये फरियादियों ने खुलकर अपनी बातें रखी. गोड्डा में 34 में 02 मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि महागामा में 36 में 06 मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया है. कार्यक्रम में एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, सीओ ऋषिराज सहित थानेदार व पुलिस कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है