प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवड़ांड परिसर में 24 जनवरी को स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार ने कहा कि मेला को लेकर सभी तरह की तैयारी हो चुकी है. मेले में 16 स्टॉल लगाये जाएंगे. विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में मुख्य रूप से आयुष, दांत, आंख, लेप्रोसी, योगा से संबंधित तथा अन्य स्टॉल लगाये जाएंगे. बताया गया कि 600 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य मेला में लाभान्वित व जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि मेले में कोई भी कर्मी लापरवाही नहीं बरतेंगे. सरकार की योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को कैसे मिले, इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जायेगा. मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रदीप यादव द्वारा किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रखंड प्रमुख उर्सुला मरांडी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है