28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला ठोकी ताल, लालगंज से लड़ेंगी चुनाव

Annu Shukla : अन्नू शुक्ला ने कहा कि लालगंज विधानसभा उनका घर है. यहां की वो बहू हैं. लोग जब भी उन्हें बुलाते हैं वो हाजिर हो जाती हैं. वो आरजेडी में हैं और इसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगी. चिंता नहीं करना है ईश्वर पर भरोसा है, देर है, लेकिन अंधेर नहीं.

Annu Shukla: हाजीपुर : हाजीपुर. वैशाली में लालगंज की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला ने लालगंज विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी ठोक दी है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव लालगंज से राजद उम्मीदवार के रूप में लड़ने की घोषणा कर दी है. लालगंज के मथुरापुर जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह एलान किया.

राजद से ही लड़ना है चुनाव

अन्नू शुक्ला ने कहा कि लालगंज उनका परिवार है और वह यहां के हर घर से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा,” लोग अपने बेटा व नेता मुन्ना शुक्ला के लिए रो रहे हैं. लालगंज आज भी मुन्ना शुक्ला के बिना अंधेरा है. लोग इंतजार कर रहे हैं कि मुन्ना शुक्ला हमारा बेटा हमारा भाई आखिर कब वापस लालगंज आएंगे. लालगंज विधानसभा हमारा घर है. हम यहां के बहू हैं और लालगंज के लोग सदैव मेरे लिए खड़ा रहते हैं. मैं भी लोगों के लिए खड़ा रहती हूं. मैं आरजेडी पार्टी में हूं और राजद पार्टी से 2025 में भी चुनाव लडूंगी.”

जल्द दूर होगा अंधेरा

जब लोगों ने बताया कि डायल 112 की पुलिस बहुत परेशान करती है, बिना पैसा लिए जाने नहीं देती है, तो लोगों की बातें सुनकर अन्नू शुक्ला भी हैरान रह गयी. उन्होंने कहा, “सब लोग उनके लिए रो रहे हैं, उनके बिना लालगंज अंधेरा और सूना है. ये लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब वो दिन आएगा कि शुक्ला जी मेरा बेटा मेरा भाई हमलोगों के बीच में रहे. लालगंज की जनता महान है इन लोगों का शुक्ला जी पर आशीर्वाद है हम तो बहू है. “

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें