Bihar Weather: बिहार का मौसम कहर बरपा रहा है. इन दिनों गलन वाली ठंड झेलने को लोग मजबूर हैं. अधिकतर जगहों पर कोहरे की मार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी इस कनकनी वाली ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. गुरुवार को भी अधिकतर जगहों पर सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा. दिन में धूप के दर्शन नहीं होने से लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. भागलपुर, सुपौल, पूर्णिया समेत इनके आसपास के जिलों में भी मौसम को लेकर बड़ी जानकारी आयी है.
भागलपुर का मौसम
बिहार के अधिकतर जिलों में सुबह-सुबह घने कोहरे की मार लगातार देखी जा रही है. दिन भर धूप के दर्शन नहीं हो रहे. बर्फीली हवा से कनकनी बढ़ी है. भागलपुर में भी बुधवार को दिनभर कोहरा छाया रहा और लोग ठंड से कांपते रहे. गुरुवार की सुबह भी कनकनी जारी रही. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. पछिया हवा ने कंपाया है. मौसम विभाग के अनुसार, 26 जनवरी तक जिले में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रह सकता है.
ALSO READ: अनंत सिंह पर हमले का Live Video देखिए, 70 राउंड फायरिंग से कांपा मोकामा का नौरंगा गांव
पूर्णिया का मौसम
पूर्णिया में भी ठंड का रौद्र रूप दिख रहा है. पिछले तीन दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव दिखा है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले दो दिनों में न्यूनतम पारा और लुढ़क सकता है. इसके अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं दिखेगा. ठंड बढ़ने की संभावना अधिक है. बता दें कि बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 20.4 एवं न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अभी लोगों को लगातार तीन दिनों तक कड़क ठंड के साथ कोहरा का सामना करना पड़ सकता है.
सुपौल का मौसम
सुपौल जिले में भी कड़ाके की ठंड और घना कोहरा जारी है. जिससे आम जनजीवन प्रभावित है. सुबह और शाम के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो रही है. कृषि मौसम वैज्ञानिक देवन चौधरी ने बताया कि अगले दो दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. बता दें कि सुपौल में बुधवार को अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि जिले का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. पछुआ हवा यहां 6 से 8 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है.
कब मिलेगी ठंड से राहत?
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में गुरुवार को भी दिन में धूप खिलने की संभावना कम है. 26 जनवरी तक गलन वाली ठंड की मार जारी रह सकती है. उसके बाद हल्की राहत की संभावना बन सकती है. हालांकि पूरे जनवरी महीने में ठंड का प्रकोप बढ़ा ही रहेगा. अभी राज्य में कंपाने वाली ठंड जारी रहेगी.