24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अपने ही थाने में गिरफ्तार हो गये थानेदार, सारण एसपी के आदेश पर देर रात हुई छापेमारी

Police Station : पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत बिहार में शराब का उत्पादन, भंडारण, लाना-लेजाना, बेचना, खरीदना, पीना या पिलाना सब गैरकानून है. नीतीश कुमार की पहल पर 2016 में इसे लागू किया गया. बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग अब तक लाखों लीटर शराब जब्त कर चुका हैं. लाखों लोगों पर केस हुए और हजारों गाड़ियां जब्त हैं.

Police Station : पटना. बिहार के सारण में एक थानेदार अपने ही थाने में गिरफ्तार हो गये. उत्पाद विभाग ने थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को थाने से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान थाने में शराब पार्टी करने का आरोप है. सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर लागू पूर्ण शराबबंदी कानून को सफल बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेवारी मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस की है, लेकिन सारण जिले के मशरक थाने में पुलिसकर्मी ही शराब पार्टी करते पाये गये. तीनों पुलिसकर्मियों को मशरक थाने में रखा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी

छपरा में जिनके ऊपर शराब पीनेवालों को पकड़ने की जिम्मेवारी थी, वे लोग खुद ही शराब के नशे में टल्ली पकड़े गए है. जानकारी के अनुसार छपरा के मशरक उत्पाद थाने में शराब पार्टी की गुप्त सूचना सारण एसपी कुमार आशीष को मिल गई. उन्हें जांच और कार्रवाई के लिए टीम बनाई. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीती रात उत्पाद थाने में बार डांसरों को बुलाया गया था और शराब की पार्टी चल रही थी. एसपी के आदेश पर मढ़ौरा के डीएसपी और मशरक थाने की पुलिस ने छापेमारी की तो आपत्तिजनक स्थिति देख सभी हैरान रह गए. पुलिस के पहुंचते ही अफरतफरी मच गई.

जहरीली शराब से इसी जिले में हुई है सबसे ज्यादा मौत

बताया जा रही है कि मौके पर शराब का सेवन करते तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. उन्हें मशरक थाने पर लाया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी कुमार आशीष ने इस घटना की पुष्टि की है. छपरा में पुलिस वालों की यह आपराधिक लापरवाही तब सामने आई जब मिलावटी शराब पीने से छपरा में मौत की कई घटनाएं हो चुकी हैं. दर्जनों की संख्या में शराब पीकर जान गंवा चुके हैं. इनमें कई सफेदपोशों को भी जेल भेजा गया, लेकिन उत्पाद विभाग के अधिकारी ही शराबी निकले.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें