24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के कब्रिस्तानों से कौन कर रहा नरमुंड की चोरी? इन दो जिलों में कब्र खुदे मिले तो फैली सनसनी…

Bihar News: बिहार के कब्रिस्तानों से नरमुंड की चोरी कौन कर रहा है? दो जिलों में कब्र खुदे मिले तो हैरान करने वाली बात सामने आयी है.

बिहार के कब्रिस्तानों में कब्रों को कौन खोद रहा है? कब्र के अंद गड़े शवों के सिर को कौन काट रहा है? किसी जंगली जानवर की यह करतूत है या फिर कोई असमाजिक तत्व इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है. ये सारे सवाल तब लोगों के बीच चर्चे में आया जब कटिहार और भागलपुर जिले में कब्र क्षत-विक्षत होने की बात सामने आयी. ग्रामीणों में इसे लेकर आक्रोश है और पुलिस से शिकायत की गयी है.

भागलपुर में कब्र से शव के मुंड की चोरी, सनसनी

भागलपुर के सन्हौला में फाजीलपुर सकरामा पंचायत के असरफ नगर गांव के उत्तर बहियार स्थित कब्रिस्तान में कब्र से शव का मुंड काट कर चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही कब्रिस्तान पर काफी लोगों की भीड़ लग गयी. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कब्र से शव के मुंड की चोरी की यह पांचवीं घटना है. बीते कुछ माह पूर्व सकरामा के बादी उल जमा की माता नूरजाबी खातून (85) की मौत होने पर उसके शव को कब्रिस्तान में दफनाया था. दो दिन पूर्व उसके कब्र को कोई खोद कर सिर काट कर चोरी हो गयी.

ALSO READ: अनंत सिंह पर हमले का Live Video देखिए, गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा मोकामा का नौरंगा गांव

भागलपुर में अबतक पांच शवों के सिर काटने का दावा

भागलपुर में कब्रिस्तान की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी बनी हुई है. लोगों का कहना है कि अब तक पांच शव के मुंड को काटकर चोरी की गयी है. जनवरी में ही असामाजिक तत्व इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. इससे सटा एक कब्रिस्तान और है. उस कब्रिस्तान में इस तरह की घटना कभी नहीं हुई है. इससे आसपास के लोगों में रोष है.

कटिहार में महिला का कब्र किसने खोदा?

दूसरी घटना कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के चौलहर पंचायत की है. जहां पैकवाहन गांव निवासी एक महिला की अचानक मौत होने के बाद शव को परिजनों ने चौलहर पंचायत के दिग्घी कचहरी श्मशान में मंगलवार को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार दफ़न किया था. वहीं बुधवार की सुबह जब कुछ लोगों ने कब्र से मिट्टी हटी देखी तो गांव में दहशत फैल गयी. लोगों ने सूचना परिजनों को सूचना दी. जब परिजन और ग्रामीण कब्र के पास पहुंचे तो लोगों को कब्र के आसपास बाल, चाकू, ब्लेड, कब्र खोदने के कुछ सामान मिले.

कब्र के पास पहुंची पुलिस

मौके पर से लोगों ने आजमनगर पुलिस को घटना की सूचना दी. अपर थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू एवं अन्य पुलिस बल पहुंचकर जांच की. अपर थाना अध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने बताया कि, ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि कब्र में शव के साथ छेड़छाड़ किया गया है. स्थलीय जांच किया है. वरीय अधिकारी को इसकी जानकारी दी गयी है. वरीय अधिकारी के निर्देशनुसार आगे की कार्रवाई की जा सकती है.

भागलपुर की घटना पर कहते हैं ग्रामीण और थानाध्यक्ष

वार्ड सदस्य मो मूर्तजा सहित कई लोगों ने बताया कि घटना बीते सोमवार की रात की है, कुछ लोग कब्रिस्तान पहुंचे ओर कब्र को खोदा देख कब्र के पास पहुंचे, तो देखा की कब्र में जिस तरफ सिर था उस तरफ की आधी मिट्टी खोदी गयी है और नीचे रखा शव क्षतिग्रस्त था, जब ध्यान से देखा, तो सिर गायब था. सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन आने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

कटिहार की घटना पर बोले डीएसपी

बारसोई डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस पदाधिकारी ने जांच की है. अभी तक स्पष्ट रूप से दफन शव के साथ छेड़छाड़ का साक्ष्य एवं उनके परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिलने पर स्पष्ट रूप से कुछ भी कहना संभव नहीं है. जब तक परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया जाता है. आवेदन प्राप्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें