16 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ था. ये हमला उनके घर में हुआ था, वह भी आधी रात को. चोरी के मकसद से एक्टर के घर एक व्यक्ति घुसा था. वह व्यक्ति करीना कपूर और सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरी में घुस गया था. इस दौरान स्टाफ ने शोर मचाया और एक्टर वहां आ गए. इस दौरान चोर और एक्टर के बीच हाथापाई हुई, जिसमें उसने चाकू से एक्टर पर छह बार वार किया. एक्टर घायल हो गए थे और अस्पताल में एडमिट थे. अब वह घर वापस आ गए है. इस बीच इस केस में नया अपडेट आया है. एक्टर के घर में सीसीटीवी कैमरे में दिखा व्यक्ति और पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है, वह अलग- अलग है.
सैफ अली खान पर हुए हमले में आया नया ट्विस्ट
सैफ अली खान पर हमला करने पर वाले को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स का नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद है. हालांकि फोरेंसिक लैब की जांच के अनुसार, पुलिस ने जिसे अरेस्ट किया और जो व्यक्ति सैफ के घर सीसीटीव में नजर आया, वह अलग है. फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों व्यक्ति के चेहरे की बनावट अलग-अलग है. दोनों की हाइट, फेस सब अलग है. ऐसे में अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज घर आए सैफ अली खान
सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ चुके हैं. उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक्टर अस्पताल से बाहर निकलते समय सुरक्षाकर्मियों से घिरे दिखे थे. उनकी एक झलक के लिए पैपराजी ने उन्हें घेर लिया था. व्हाइट शर्ट, ब्लू जींस में एक्टर बेहद स्मार्ट दिखे थे. सैफ की घर वापसी पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर ने घर को लाइट्स से पूरी तरह सजाया था. सोशल मीडिया पर सैफ और करीना की 12 मंजिले इमारत की फोटो सामने आई है, जो रौशनी से जगमग करता दिखा.