Baby Names: जब हमारे घर पर एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में हमारी जिम्मेदारियां कई तरह से काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इस बच्चे के लिए एक नाम की तलाश करना. कई लोगों को लगता होगा कि बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करना कहां से कठिन है यह तो एक साधारण सा काम है लेकिन, अगर वास्तव में देखा जाए तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है. बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा हुआ ही काम है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटे ने जन्म लिया है. आज हम आपके लिए ऋग्वेद से प्रेरित बच्चों के नामों की एक लंबी सी लिस्ट लेकर आये हैं जिनमें से आप अपने बेटे के लिए कोई सा भी एक नाम चुन सकते है. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
आपके बेटे के लिए ऋग्वेद से प्रेरित नाम
अभिर: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जो आकाश या फिर सूर्य के पुत्र से न डरता हो
अंगद: बाली के बेटे को अंगद नाम से जाना जाता था.
आरव: इस नाम का अर्थ होता है शांत
अरिंजय: इस नाम का अर्थ होता है कृष्ण के पुत्र
आरुष: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य की पहली किरण
आर्यन: इस नाम का अर्थ होता है आर्य योद्धा का पुत्र
अभिमन्यु: इस नाम का अर्थ होता है अर्जुन का पुत्र
आयुष: इस नाम का अर्थ होता है जीते रहो, खुश रहो, अमर रहो
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम
ये भी पढ़ें: Hindu Baby Names: आपके बेटे के लिए ये हैं ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ खूबसूरत नाम, जानें अर्थ