15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सुपौल में 6 महीने की बेटी ने मां की मौत को टाला, अपराधियों का निशाना चूका तो मासूम को जा लगी गोली

Bihar News: बिहार के सुपौल में दो अपराधियों ने एक घर में घुसकर महिला को गोली मारने की कोशिश की .लेकिन गोली महिला की 6 महीने की बच्ची को जा लगी.

Bihar News: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पुरनदाहा वार्ड नंबर 13 में बुधवार की देर रात दो अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर एक महिला पर जानलेवा हमला किया. बदमाशों ने इस दौरान गोली चलायी लेकिन गोली महिला को न लगकर उसके पास मौजूद उसकी 6 माह की बेटी के बाएं हाथ में लग गयी. जिससे मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना में 6 माह की मासूम बच्ची शिवांगी की 30 वर्षीय मां प्रमिला देवी के चेहरे पर गोली के बारूद के छींटे पड़े हैं जिससे वह भी जख्मी हो गई है. दोनों जख्मी को डायल 112 के पुलिसकर्मी गुरुवार की अहले सुबह त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाए.

मासूम बच्ची को रेफर किया गया

त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 6 माह की घायल शिवांगी को बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है. वहीं त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में घायल शिवांगी की मां प्रमिला देवी इलाजरत है. हालांकि जख्मी मां और बेटी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

ALSO READ: अनंत सिंह पर हमले का Live Video देखिए, गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा मोकामा का नौरंगा गांव

घर में घुसे अपराधी, महिला को निशाना बनाकर मारी गोली

घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि बीती देर रात पप्पू सरदार की 30 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी जिस कमरे में सोई थी वहां दो की संख्या में अपराधी आए और घर का दरवाजा खोलने के लिए बोले. जब घर का दरवाजा नहीं खोला गया तो अपराधियों ने घर के दरवाजे की रस्सी को काट दिया और धक्का मारकर दरवाजा खोला. बदमाश जब घर के अंदर पहुंचे तो अंदर मौजूद महिला के द्वारा विरोध किया गया. जिसके बाद अपराधियों ने महिला पर जानलेवा हमला किया और गोली चला दी.

Whatsapp Image 2025 01 23 At 1.44.13 Pm 1
अस्पताल में जख्मी मां बेटी

मासूम को गोली लगी, पीड़िता ने बतायी रात की कहानी

गोली 30 वर्षीय प्रमिला देवी को नहीं लगकर उसके पास सोई उसकी 6 माह की बेटी शिवांगी के बाएं हाथ में लग गयी. जिससे वह जख्मी हो गई है. वहीं जख्मी महिला प्रमिला देवी ने घटना का जिम्मेवार अपने सास-ससुर को ठहराते हुए कहा कि हम घर में बुधवार की रात बारह बजे के करीब बच्चों के साथ सोए हुए थे और अपने पति से मोबाइल पर बात कर रहे थे. इसी दौरान घर के पीछे से कुछ आवाज आई, उसके कुछ देर बाद मैं जिस कमरे में सोई हुई थी, उसका दरवाजा कोई खटखटाने लगा. जब मैंने अंदर से पूछा कि कौन हैं, तो कुछ जवाब नहीं मिला. इसके बाद दो की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने धक्का मार कर दरवाजा खोल दिया और घर के अंदर घुस गए.

मां को भी लगे बारूद के छींटे, पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया

पीड़िता ने बताया कि बदमाशों ने जान मारने की नीयत से हम पर गोली चला दी, लेकिन गोली मुझे नहीं लगकर मेरी 6 माह की बेटी शिवांगी के बाएं हाथ में लगी है और उसके बारूद के छींटे मेरी आंख और चेहरे पर पड़े हैं. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने गुरुवार सुबह दोनों मां-बेटी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया.

बोले डॉक्टर…

वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.उमेश कुमार ने बताया कि गोली लगने से छह माह की एक बच्ची जख्मी है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है. वहीं उसके मां के चेहरे पर छींटा पड़ा है. वह भी जख्मी है और इलाजरत है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं. वहीं घटना के संदर्भ में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत किया गया है जिस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें