24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jaya Kishori Quotes : समय अच्छा हो या बुरा, कुछ ना कुछ सीखा के जाएगा पढ़ें जया किशोरी के ये मोटिवेशनल कोट्स

Jaya Kishori Quotes : जया किशोरी के ये कोट्स जया किशोरी के सकारात्मक दृष्टिकोण और जीवन के प्रति उनके प्रेरणादायक विचारों को दर्शाते हैंआप पढ़िये जया किशोरी के ये मोटिवेशनल कोट्स.

Jaya Kishori Quotes : जया किशोरी एक प्रसिद्ध धार्मिक गुरु और प्रेरणास्त्रोत हैं, जिन्होंने अपने भव्य भजनों और उपदेशों से लाखों लोगों को प्रेरित किया है. उनका जीवन सरलता, संतुलन और आत्म-विश्वास का प्रतीक है. वे हमेशा अपने विचारों और काव्य के माध्यम से आत्मज्ञान और जीवन के उद्देश्य को समझाने का प्रयास करती हैं. जया किशोरी के उपदेश हमें जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और कठिनाइयों से निपटने की शक्ति प्रदान करते हैं, यहां जया किशोरी के 10 प्रेरणादायक कोट्स दिए गए हैं:-

  • “समय अच्छा हो या बुरा, कुछ ना कुछ सीखा के जाएगा”
  • “जो बीत गया उसे मत सोचो, जो आने वाला है उस पर ध्यान दो”

यह भी पढ़ें : Jaya Kishori Quotes : अपनी तुलना किसी से न करें, सीखें ऐसे ही कुछ खास बातें

  • “जब तक आप खुद से प्यार नहीं करेंगे, तब तक दुनिया से प्यार करना मुश्किल है”
  • “सच्चा सुख वही है जो भीतर से आता है, बाहर से नहीं”

यह भी पढ़ें : Jaya Kishori Quotes : आजकल खुश दिखते सब है पर होते कम है – कहती है जया किशोरी

  • “अपने कर्मों पर विश्वास रखो, क्योंकि वही आपकी तकदीर तय करते हैं”

“जीवन में कठिनाइया आएंगी, लेकिन जो उनसे संघर्ष करता है, वही मजबूत बनता है”

  • “खुद को कभी भी कमजोर मत समझो, अंदर से सबसे ताकतवर हो तुम”

यह भी पढ़ें : Jaya Kishori Quotes : हर दिन अपनी छोटी जीत का जश्न मनाएं – कहती है जया किशोरी

  • “जब तक आपके मन में अच्छे विचार हैं, तब तक कोई भी परेशानी आपको हरा नहीं सकती”
  • “जो अपने मन की सुनता है, वही असली सफलता हासिल करता है”
  • “आपका विश्वास ही आपकी सबसे बड़ी शक्ति है, उसे कभी कम न होने दें”

यह भी पढ़ें : Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी के ये 10 प्रेरणादायक विचार, आप भी पढ़िए

ये कोट्स जया किशोरी के सकारात्मक दृष्टिकोण और जीवन के प्रति उनके प्रेरणादायक विचारों को दर्शाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें