15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के 11 जिलों में अगले 24 घंटे छाया रहेगा घना कुहासा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि बिहार में अगले शुक्रवार को कुहासा का दौर जारी रहेगा. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Bihar Weather: समूचा बिहार शीतलहर और कुहासे की चपेट में हैं. गुरुवार सुबह को बिहार के कई इलाकों में ठंडी हवा चल रही थी. 9 बजे के बाद धूप निकली तो लोगों को राहत मिली. इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसमें बताया है कि बिहार के 11 जिलों में घने कुहासे का दौर जारी रहेगा.

Gh9Tfbaxgaagrrx
पटना मौसम विभाग अलर्ट

इन 11 जिलों के लिए अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को जारी किये पूर्वानुमान में अगले 24 घंटे के लिए भविष्यवाणी की है. इसमें बताया गया है कि बिहार के भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अररिया, गया, नवादा, जमुई, बांका और भागलपुर जिले में घने कुहासे का दौर जारी रहेगा. ऐसे में सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलते समय सतर्क रहें.

बुधवार को कैसा रहा मौसम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बुधवार को राज्य में सबसे ज्यादा तापमान गया में 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, डेहरी में 27.4 डिग्री, अरवल में 25.3 डिग्री, शेखपुरा में 24.1 डिग्री, राजगीर में 24.9 डिग्री और जमुई और बक्सर में 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. आठ डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बढ़ी नमी

बिहार के वातावरण में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से उत्पन्न हुई नमी की मात्रा अचानक बढ़ गयी है. इससे बने कोहरे राज्य के अधिकतर हिस्से को अपने दायरे ले सकता है. इससे 11 जगहों पर कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी. अगले 24 घंटों तक राज्य के अधिकतर हिस्से विशेषकर हिमालय की तराई से सटे क्षेत्र में अति घने और शेष हिस्से में घना कोहरा छा जाने का पूर्वानुमान है. आइएमडी ने कोहरे के मद्देनजर 24 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: 7 जिंदा बम मिलने से वैशाली में दहशत, संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें