16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio के सबसे सस्ते रीचार्ज में काफी कुछ बदल गया, TRAI के फैसले का असर

Jio Cheapest Recharge Plans Data Free : जियो के पोर्टफोलियो में अब वैल्यू कैटेगरी में केवल दो रीचार्ज प्लान्स बच गए हैं, जो डेटा के बिना हैं.

Jio Cheapest Recharge Plan: रिलायंस जियो ने अपने रीचार्ज प्लान्स में बड़ा बदलाव किया है और अब उसने अपने तीन सस्ते रीचार्ज प्लान्स को पोर्टफोलियो से हटा दिया है. ये प्लान पहले वैल्यू कैटेगरी में लिस्टेड थे और सबसे सस्ते थे.

जियो के सबसे सस्ते प्लान्स में 28 दिन की वैलिडिटी के लिए 189 रुपये, 84 दिन के लिए 479 रुपये और 336 दिन के लिए 1899 रुपये के प्लान्स शामिल थे. इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और सीमित डेटा मिलता था. 28 दिन वाले प्लान में 2GB डेटा, 84 दिन वाले में 6GB डेटा और सालभर के प्लान में 24GB डेटा मिलता था.

अब, वैल्यू कैटेगरी में केवल दो रीचार्ज प्लान्स बच गए हैं, जो डेटा के बिना हैं. इसके अलावा, Jio ने नये रीचार्ज प्लान्स लॉन्च किये हैं, जिनकी कीमत 458 रुपये (84 दिन की वैलिडिटी) और 1958 रुपये (365 दिन की वैलिडिटी) है. इन दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है. 458 रुपये वाले प्लान में 1000 SMS और 1958 रुपये वाले प्लान में 3600 SMS के फायदे मिलते हैं.

Airtel ने पहले ही केवल कॉलिंग वाले प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं, जिसमें 499 रुपये के लिए 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. TRAI ने पिछले महीने सभी टेलीकॉम कंपनियों से कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स लॉन्च करने का निर्देश दिया था.

Jio ने बढ़ाई अन्य टेलीकॉम कंपनियों की टेंशन, मात्र 49 रुपये में दे रही है अनलिमिटेड डेटा

सालभर की छुट्टी वाले सस्ते रीचार्ज प्लान! Jio, Airtel, Vi और BSNL के ये सालाना प्लान हैं बेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें