15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएचसी में 691 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच व स्क्रीनिंग

प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन गुरुवार को सीएचसी परिसर में किया गया.

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन गुरुवार को सीएचसी परिसर में किया गया. मेले का उद्घाटन सीएस डॉ मंटू टेकरीवाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा, लिट्टीपाड़ा मुखिया शिव टुडू ने संयुक्त रूप से किया. स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा के अलावा मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद, आंख, कान एवं गला, दंत, त्वचा जांच, एनसीडी, खून, एनीमिया, मलेरिया, फाइलेरिया, शुगर आदि कि 691 लोगों की जांच सह स्क्रीनिंग की गयी. सीएस ने बताया स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना. स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने बताया स्वास्थ्य मेले में डॉक्टरों की टीम ने सभी प्रकार के रोगों की जांच एवं स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परामर्श के कर दवा दी गयी. डॉ मुकेश बेसरा ने बताया स्वास्थ्य मेले में क्षेत्र से आए 170 लोगों के शुगर, 135 के मलेरिया, छह के सिकल शेल, 15 लोगों के आंख व आठ के टीबी सहित 691 लोगो की जांच सह स्क्रीनिंग कर दवा दी गयी. मौके पर राज्य को-ऑर्डिनेटर विनय कुमार, ओमप्रकाश पांडेय, डॉ आनंद, डॉ शेखावत हुसैन, विक्की रजक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें