बारसोई प्रखंड के अलग-अलग स्थान से 105 लीटर देसी एवं विदेशी शराब के साथ गुरुवार को बारसोई पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. बारसोई थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि विश्वस्त्र सूत्रों से ज्ञात हुआ कि बारसोई के अलग-अलग रास्तों में पश्चिम बंगाल से शराब की खेप लाई जा रही है. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर छापेमारी की गयी. बलतर पंचायत के मनहोरी के पास एक टोटो में 91 लीटर शराब के साथ तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. तस्कर की पहचान रघुनाथपुर निवासी अर्जुन मंडल के रूप में हुई है. दूसरी ओर चौंदी पंचायत के जलकुमार के पास से 14 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. तस्कर की पहचान अमित दत्ता के रूप में हुई है. दोनों शराब तस्कर पर बारसोई थाना में मध्य निषेध एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज की गई है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है