कटिहार केंद्रीय विद्यालय कटिहार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनकी स्मृति में पराक्रम दिवस मनाया और परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए एक अंतर विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम में सुतारा मेही मिशन स्कूल, जयमाला शिक्षा निकेतन, न्यू पैटर्न स्कूल, हरिशंकर नायक प्लस टू विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी, केंद्रीय विद्यालय कटिहार, कर्नल अकादमी, आवर ऑन विद्यालय, टियोमल वर्ल्ड स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित ””भारत हैं हम श्रृंखला के वीडियो दिखाये गये. जिसके आधार पर एक लिखित प्रश्नोत्तरी में शामिल हुए. प्राचार्य केवी कटिहार अशद अली खान ने उप प्राचार्य निशांत कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक अमित कुमार, शम्स तबरेज़ पीजीटी सीएस, रणवीर मिश्रा पीजीटी अंग्रेजी, तनुश्री पाल टीजीटी अंग्रेजी और सीमा मिश्रा पीजीटी हिंदी की मदद से पूरे कार्यक्रम का कुशल मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में टियोमल वर्ल्ड स्कूल के श्याम आर्यन, न्यू पैटर्न इंटर नेशनल स्कूल के सरवर आलम टियोमल वर्ल्ड स्कूल के तान्या दत्ता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है