BPSC 70th Prelims Result Out: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 21,581 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. आयोग ने बताया कि 13 दिसंबर को 911 और 4 जनवरी को 22 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 3,28,990 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2035 पदों के लिए चार लाख 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित।
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) January 23, 2025
अभ्यर्थीगण एकीकृत 70वीं सयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://t.co/CNsN1JCazr पर 1 घंटे के उपरांत देख सकते हैं।#BPSC #BPSC70th #BPSC70thPreResult #Resut pic.twitter.com/XWEqIRvXjp
कैसे चेक करें 70वीं BPSC प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम ?
- सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर, नोटिफिकेशन या अनाउंसमेंट सेक्शन में “70वें सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट 2024” लिंक देखें.
- रिजल्ट पेज खोलने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई फाइल खुलेगी जिसमें उन सभी कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए जाएंगे जो पास हुए हैं.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य के लिए रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें.
- रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक: https://bpsc.bihar.gov.in/
किस श्रेणी के कितने उम्मीद्वार हुए सफल ?
श्रेणी | सफल अभ्यर्थी की संख्या |
---|---|
सामान्य श्रेणी | 9017 |
एससी | 3295 |
एसटी | 211 |
ओबीसी | 2793 |
ईबीसी | 3515 |
पिछड़ा वर्ग महिला | 601 |
दिव्यांग | 561 |
ईडब्ल्यूएस | 2149 |
फ्रीडम फाइटर कोटा | 280 |
कुल सफल अभ्यर्थी | 21,581 |