Delhi election 2025: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके का हिस्सा है बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र. उर्दू और फारसी के बड़े शायर मिर्जा गालिब की पहचान से जुड़ा है बल्लीमारान. चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में आने वाली बल्लीमारान हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस इलाके से जीतने वाला विधायक दिल्ली सरकार में मंत्री बनता रहा है. मुस्लिम बहुल बल्लीमारान कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी. कांग्रेस नेता हारून यूसुफ लगातार पांच बार चुनाव जीतकर दिल्ली सरकार में मंत्री रहे. लेकिन वर्ष 2015 में आम आदमी पार्टी की आंधी में इस सीट से इमरान हुसैन बड़े मार्जिन से चुनाव जीतकर दिल्ली सरकार में मंत्री बने. वर्ष 2020 में दोबारा इमरान हुसैन को जीत मिली और वे एक बार फिर मंत्री बनने में कामयाब रहे.
तीसरी बार आप ने इमरान हुसैन पर भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री हारुन युसुफ को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने दलित नेता और पार्षद कमल बागड़ी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से भाजपा आज तक चुनाव नहीं जीत सकी है. इस बार तीनों दल चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कांग्रेस को उम्मीद है कि आप सरकार के खिलाफ लोगों में नाराजगी का लाभ मिल सकता है. जबकि आप जनहित में किए गए काम के भरोसे तीसरी बार चुनाव जीतने का दावा कर रही है. मुस्लिम वोटरों की गोलबंदी हार-जीत में अहम भूमिका निभाएगी.
ट्रैफिक समस्या और गंदगी है अहम मुद्दा
बल्लीमारान सीट पर 1993 से 2013 तक कांग्रेस का कब्जा रहा. इस सीट से कांग्रेस के हारून यूसुफ लगातार जीत दर्ज करते आए लेकिन 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत हासिल की. इस विधानसभा के तहत ईदगाह रोड, फर्शखाना, रोदग्रान, लाल कुआं, कूचा पंडित, चांदनी चौक के कुछ इलाके, हवेली हैदर कुली, गली नीम हवेली, लाल दरवाजा, गली कासिम जान आते हैं. घनी आबादी और संकरी गली वाले बल्लीमारान के बाजार में दूर से लोग खरीदारी करने आते हैं. बाजार की गलियां इतनी संकरी है कि पैदल चलना मुश्किल होता है. इलाके में जाम की समस्या बनी रहती है. सड़क किनारे बिजली के लटके तारों का जंजाल भी लाेगों को परेशान करता है. जगह-जगह पर कूड़े का ढेर दिख जायेगा. व्यापारी वर्ग के लोग बुनियादी समस्या की शिकायत करते हैं. साथ ही कई इलाके में पानी की समस्या है. स्थानीय निवासी मोहम्मद तारिक कहते हैं कि पिछले कुछ साल में विकास के काम हुए है. पानी की समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय विधायक ने काम किया है. विधायक लोगों की समस्या के प्रति गंभीर रहते हैं और एक बार फिर उनका जीतना तय है.
लेकिन वहीं मोहम्मद इकराम का कहना है कि इलाके में पानी नहीं आता है. पानी आता भी है तो वह पीने लायक नहीं होता है. साफ-सफाई के अलावा सड़कों की स्थिति बेहद खराब है. कांग्रेस के दौरान विकास के काफी काम हुए थे, लेकिन अब सिर्फ दिखावा किया जा रहा है. इलाके के लोग इस बार बदलाव के लिए मतदान करेंगे. लोग तरह-तरह की बात जरूर इस इलाके में कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर का मानना है कि आम आदमी पार्टी ने विकास का काम किया है. पास खड़े एक मतदाता यह बताने से नहीं चूकता कि भाजपा और कांग्रेस में कोई नेता नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि यह चुनाव दिल्ली का चुनाव है. राष्ट्र के चुनाव में मोदी जी और राज्य के चुनाव में केजरीवाल उपयोगी है.