Gaya Airport: गया से थाईलैंड जाने वाले थाई एयरवेज के विमान से बैंकॉक लौटने के लिए गुरुवार की सुबह फर्जी टिकट के साथ गया एयरपोर्ट में प्रवेश करने के बाद थाइलैंड के यात्री करीब 47 वर्षीय वीरा थेदसाबूत को पकड़ लिया गया. फर्जी टिकट के साथ एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने के आरोप में एयरपोर्ट ऑथरिटी ने उसे मगध मेडिकल थाने के हवाले कर दिया.
फर्जी टिकट दिखाते पकड़ाया
थाई नागरिक पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है और अब उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. इस संबंध में एयरपोर्ट कार्यालय से जानकारी मिली कि गुरुवार की सुबह 11 बजे के बाद थाई एयरवेज के विमान से बैंकॉक जाने के लिए वह सीआइएसएफ के जवानों को फर्जी टिकट दिखा कर प्रवेश कर गया. इसके बाद अंतिम काउंटर पर टिकटों की जांच के दौरान उसे पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें: CM Nitish: बिहार को मिलने वाला है एक और एयरपोर्ट, सीएम नीतीश ने सहरसा को दी बड़ी सौगात
पुलिस ने क्या बताया
बताया गया कि उसके साथ ग्रुप में अन्य यात्री भी थे जिनके पास सही टिकट थे और उन्हें यात्रा करने की इजाजत दी गयी. लेकिन, इसे अनधिकृत रूप से फर्जी टिकट के सहारे एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने के आरोप में पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को आरोपित को अदालत में पेश किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: पटना में इस दिन तक बंद रहेगा स्कूल, ठंड को देखते हुए डीएम ने जारी किया आदेश