Bihar Weather: बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में अगले दो-तीन दिन सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे के आसार हैं. आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि राज्य के अधिकतम तापमान में कुछ वृद्धि होने की संभावना है. जहां तक न्यूनतम तापमान का सवाल है, उसमें अगले दो दिन कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि इसके बाद इसमें से से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की आशंका है. आइएमडी के बुलेटिन के अनुसार बिहार के कुछ इलाको में घने कोहरे की भी संभावना बन रही है. हालांकि वह हवा की गति और दिशा पर निर्भर करेगी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर में धूप निकलने की वजह से अधिकतर जगहों पर अधिकतम तापमान में कुछ इजाफा हुआ है.
ठंड के कारण स्कूल बंद
बिहार में ठंड का सितम जारी है. मौसम ने बताया कि बीते 24 घंटे में अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान करीब 9-15 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया, जिसका सीधा असर स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों के हेल्थ पर पड़ सकता है. इसलिए पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों के लिए स्कूल 25 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं और कक्षा 8 से ऊपर की क्लास का संचालन सुबह 9 बजे के बाद किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इन 11 जिलों के लिए अलर्ट
आइएमडी पटना ने गुरुवार को जारी किये पूर्वानुमान में अगले 24 घंटे के लिए भविष्यवाणी की है. इसमें बताया गया है कि बिहार के भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अररिया, गया, नवादा, जमुई, बांका और भागलपुर जिले में घने कुहासे का दौर जारी रहेगा. ऐसे में सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलते समय सतर्क रहें.
27 जनवरी को हो सकती है बूंदाबूंदी
आइएमडी पटना ने बताया कि राज्य में 27 जनवरी को हल्की बूंदाबूंदी हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बढ़ी ठंड ने राज्य के में नमी बढ़ा दी है, इस वजह से घना कोहरा छाया रह रहा है. बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ठंडा जिला रोहतास रहा. यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे गर्म जिला गोपालगंज रहा, यहां अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें: Patna News: सड़क निर्माण में हुई देरी तो ठेकेदारों पर होगा एक्शन, भरना होगा जुर्माना, प्रक्रिया शुरू