बरहरवा. हर हर महादेव, जय श्री राम व ऊॅ नमः शिवाय के जयकारे से गुरुवार को बरहरवा नगर क्षेत्र गुंजायमान हो गया. भव्य कलश यात्रा में 1008 से अधिक महिलाएं शामिल हुयीं. नगर पंचायत क्षेत्र के कुशवाहा टोला के बरहरवा ब्लॉक के पास सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं दिव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा की शुरुआत के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा कथा स्थल से निकलकर कुशवाहा टोला, सब्जी मंडी, झिकटिया, पलटनिया रोड, पतना चौक, मेन रोड, शनिदेव मंदिर होते हुए वापस कथा स्थल पहुंची. कलश यात्रा में कथा व्यास संजय कृष्ण जी महाराज के साथ यजमान सुनील कुमार, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंगी यादव, भाजपा के साहिबगंज जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, समाजसेवी सुमन कुमार, निवर्तमान नगर पंचायत उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा, सुमन महतो, मुकेश कुशवाहा सहित अन्य शामिल रहे. कलश यात्रा में लोगों ने शिव महापुराण, बाल गोपाल एवं महादेव को साथ लेकर नगर भ्रमण किया. कलश यात्रा के वापस कथा स्थल पहुंचने के बाद सभी महिलाओं व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. दिव्य शिव महापुराण कथा समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति के द्वारा काफी भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. इसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं. कथा स्थल के आसपास बच्चों के लिए खाने-पीने खेलने-कूदने की भी दुकान लगायी गयी है. कलश यात्रा के सफल आयोजन में समिति के बालेश्वर, आकाश, छोटू, अंकित, पिंटू, विवेक, चांद सेन, मुकेश, नीरज, विकास, भानु सहित दर्जनों सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, कलश यात्रा को लेकर बरहरवा थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान चौक-चौराहों पर तैनात रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है