18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की चपेट में आने लकड़बग्घा की मौत

चतरा-हंटरगंज मुख्य सड़क स्थित संघरी घाटी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक लकड़बग्घा की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे सिकिद उप परिसर के वनरक्षी गोपाल गंझू मृत लकड़बग्घे का पशु चिकित्सालय चतरा में पोस्टमार्टम कराया.

चतरा. चतरा-हंटरगंज मुख्य सड़क स्थित संघरी घाटी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक लकड़बग्घा की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे सिकिद उप परिसर के वनरक्षी गोपाल गंझू मृत लकड़बग्घे का पशु चिकित्सालय चतरा में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद हेरू नदी के किनारे गड्ढा खोद कर उसे दफना दिया. इस अवसर पर प्रभारी वनपाल रोहित प्रसाद यादव, मो सलाम अंसारी, विरिंद यादव, पशु रक्षक संजीत दास आदि मौजूद थे.

घर में लगी आग, संपत्ति जलकर खाक

सिमरिया. शिला गांव में बुधवार की रात मोइन मियां के घर में आग लग गयी, जिससे घर में रखे गहने, कपड़ा, नकद, धान, चावल, गेहूं सहित खाने-पीने की सारा समान जलकर राख हो गया. इस संबंध में भुक्तभोगी ने ओपी में आवेदन दिया है. भुक्तभोगी ने बताया कि रात को खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य सो गये थे. अचानक नींद खुली तो देखा कि घर से आग की लपटे निकल रही हैं. शोर मचाने पर जुटे आसपास के लोगों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. उन्होंने कहा कि घटना के बाद रहने और खाने-पीने के लाले पड़ गये हैं. उन्होंने अंचल प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने और बीडीओ से आवास योजना का लाभ देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें