24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : वित्त रहित शिक्षकों को मिले प्रतिमाह मानदेय : अजीत

Bokaro News : मामरकुदर में हुई वित्त रहित माध्यमिक शिक्षा संघ की बैठक, राज्य सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का लगाया आरोप

पिंड्राजोरा, चास प्रखंड अंतर्गत मामरकुदर स्थित विश्वनाथ उच्च विद्यालय सभागार में गुरुवार को वित्त रहित माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. संचालन देवानंद ने किया. अध्यक्षता करते हुए शिक्षक अजीत सिंह चौधरी ने कहा कि वित्त रहित शिक्षक बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देते है. हम जैसे शिक्षकों को प्रतिमाह मानदेय मिलना चाहिए. सरकार विधान सभा सदस्यों के लिए मानदेय व भत्ता का पैसा हर वित्तीय वर्ष में एक मुश्त जमा कर भत्ता एंव अन्य खर्चा के साथ प्रतिमाह भुगतान करती है परंतु वित्त रहित माध्यमिक शिक्षको के साथ सरकार सौतेला व्यवहार क्यों कर रही हैं.

बैठक में वित्त रहित माध्यमिक शिक्षक की जिला समिति का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष देवानंद कुमार, उपाध्यक्ष ललन प्रसाद, सचिव अजीत सिंह चौधरी, उपसचिव मनसा सिंहा को चुना गया. मौके पर शिक्षक डाॅ जीत लाल महतो, अधीर चंद्र झा, अशोक सिंह चौधरी, धीरेंद्र नाथ महतो, गिरीश चंद्र महतो, संतोष यादव, अश्विनी कुमार प्रमाणिक, दुर्गा प्रसाद सिंह, चौधरी, नागेंद्र पांडेय सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

कसमार : 2002 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह आयोजित

कसमार, कसमार स्थित एसएस प्लस टू हाइ स्कूल के 2002 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान छात्रों ने बचपन व स्कूली दिनों में बिताये सुनहरे व खट्टी मीठी यादों की स्मृति ताजा की. कार्यक्रम में सभी छात्रों ने अपने गुरु सेवानिवृत्त शिक्षक भालचंद पांडेय व उनकी पत्नी को शॉल, बैग, छाता, डायरी व जरूरत की अन्य कई सामग्री उपहार स्वरूप भेंट किया. श्री पांडेय ने कहा कि इंसान को जन्मभूमि से कर्मभूमि की अहमियत ज्यादा होती है. यही कारण है कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी अपने छात्रों व ग्रामीणों से मिलने उत्तर प्रदेश से सैकड़ों किमी दूर कसमार साल में दो से तीन बार जरूर आ जाता हूं. मौके पर पूर्ववर्ती छात्र दीपक कपरदार, निर्मल महतो, आनन्द गोस्वामी, रोहित गोसाईं, नीरज प्रजापति, सर्वाशीष कुमार झा, एसके झा, वासुदेव प्रजापति, सुरेश कुमार महतो, नेपाल करमाली, अरसद अंसारी, गोपाल मुंडा, मो हाफिजुद्दीन अंसारी, गोपी करमाली, कार्तिक महतो, विक्रम सिंह, हरादन दे, परमानंद नायक, देवेंद्र पाल समेत 2002 बैच के अन्य सहपाठी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें