22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बताये रास्ते पर चले युवा पीढ़ी

Bokaro News : नेताजी चौक चास में समारोहपूर्वक मनायी गयी जयंती, नेताजी क्लब व समरेश सिंह समर्थकों की ओर से कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बोकारो, नेताजी क्लब व समरेश सिंह समर्थकों की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती गुरुवार को नेताजी चौक चास में मनायी गयी. लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कांग्रेस के वरीय नेता मनोज राय ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बताये हुए रास्ते पर चलने से ही युवा पीढ़ी आगे बढ़ सकती है. जुबिल अहमद ने कहा कि ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती हमें हर वर्ष माननी चाहिए, ताकि आने वाले पीढ़ी इससे सीख ले.

नेताजी क्लब के सक्रिय सदस्य देबू पाल ने कहा कि यह नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का मंच काफी महत्व रखता है. इस मंच ने वनांचल आंदोलन की शुरुआत की है. समरेश दा के नेतृत्व में अलग राज्य के लिए सैकड़ों आंदोलन हुए. इससे झारखंड के रूप में अलग राज्य का निर्माण हुआ. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2026 की नेताजी की जयंती धूमधाम मनेगी. आयोजन नेताजी क्लब चास करेगा. मौके पर सुजय मजूमदार, कपिल दास, जितेंद्र रजक, अनूप प्रमाणिक, मोहित दास, शिवदास आचार्य, चंचल मजूमदार, किट्टू राय, हराधन घोषाल, मंटू मोदक, अशोक घोषाल, भोला चटर्जी, दामोदर दत्त, बलाई चटर्जी, जयदेव चक्रवर्ती, जयदेव चक्रवर्ती, हर्बल, कालू, उत्तम घोषाल, मगाराम देव उपस्थित थे.

सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे : विधायक

बोकारो, बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने चेक पोस्ट चास स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. श्रीमती सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे. इनकी प्रतिमा हमारे ससुर स्व. समरेश सिंह दादा द्वारा क्षेत्र वासियों के मांग पर स्थापित करवायी गयी थी. कहा कि यह सिर्फ एक प्रतिमा नहीं है, बल्कि यह एक जीवंत उदाहरण है, जो हमें देश को सुदृढ़ करने में मार्गदर्शन करती है. मौके पर चास के निवर्तमान मेयर भोलू पासवान, गौरव राय, कौशल राय, बबला राम, अमर चौरसिया आदि उपस्थित थे.

मानवता की सेवा ही राष्ट्रनायकों को सच्ची श्रद्धांजलि : डीडीसी

बोकारो, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती पर गुरुवार को बोकारो सदर अस्पताल ब्लड बैंक में वेडआरएनएम फाउंडेशन की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. अतिथियों ने नेताजी सुभाष चंद्र की जीवनी पर प्रकाश डाला. डीडीसी गिरिजाशंकर प्रसाद ने कहा कि मानवता की सेवा ही राष्ट्रनायकों की सच्ची श्रद्धांजलि है. रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती है. चास एसडीओ प्रांजल ढांडा रक्तदान को समाज का सबसे पुनीत कार्य बताया. आमलोगों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील की गयी. सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद ने रक्तदान से होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला. मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मैथिली ठाकुर, डॉ निकेत चौधरी, फाउंडेशन निदेशक निभा चौधरी, एपीडेमोलॉजिस्ट पवन श्रीवास्तव, राजेंद्र नायक, विशेष प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें