रांची़ खेलगांव से टाटीसिलवे रोड में बाबा चौक (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा जाने वाला मोड़) पर गुरुवार की सुबह करीब चार बजे रफ्तार का कहर दिखा. नामकुम खोजाटोली स्थित घर से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार जा रहे थे. इसी दौरान बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार से पहले बाबा चौक पर मोटरसाइकिल को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया. इससे जेल के दोनों सुरक्षाकर्मी मोटरसाइकिल से फेंका गये. एक सुरक्षाकर्मी को गंभीर चोट आयी. इन्हें पीसीआर की टीम इलाज के लिए रिम्स ले गयी. जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम समीर कुमार राय (49 वर्ष) है. जबकि घायल का नाम चंद्रदेव गुप्ता (40 वर्ष) है. इन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों सेना से रिटायर्ड होने के बाद संविदा पर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात थे. मृत जवान के परिजनों से बरियातू पुलिस ने रिम्स में बयान लिया है. बयान खेलगांव थाना पहुंचने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. खेलगांव हाउसिंग से बाबा चौक होते हुए खेलगांव चौराहा तक है ब्लैक स्पॉट : सड़क सुरक्षा के लिहाज से खेलगांव हाउसिंग से बाबा चौक होते हुए खेलगांव चौराहा तक ब्लैक स्पॉट है. आये दिन इस रूट पर हादसे होते रहते हैं. खासकर बाबा चौक की बात करें, तो यह चौक सड़क सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं करता है. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से खेलगांव चौराहे की ओर आने वाली सड़क का उपयाेग भी आने-जाने के लिए लोग करते हैं, क्योंकि चौक पर बना चौराहा सही नहीं है. सड़क से जेल की ओर जाने वाली सड़क नीचे है. वहीं चौराहा के दोनों ओर ब्रेकर नहीं होने से वाहन रफ्तार में जाते हैं. इससे हादसा होता है. इसी तरह का हाल खेलगांव चौराहा का भी है. टाटीसिल्वे की ओर से खेलगांव चौराहा आने पर यहां बना गोलचक्कर ही खतरनाक है. इस वजह से पहले भी दो पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत सड़क हादसे में हो चुकी है. जबकि आये-दिन यहां पर भी सड़क हादसे होते रहते हैं. फिलवक्त सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. लेकिन खेलगांव हाउसिंग से खेलगांव चौराहा के बीच जगह-जगह बने ब्लैक स्पॉट को सुधारने की दिशा में कोई कार्रवाई जवाबदेह विभाग द्वारा नहीं की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है