कौशिक मंडल व प्रीति देवी को एकल चैंपियनशिप का खिताब
रांची. सीएमपीडीआइ अंतर क्षेत्रीय संस्थान एथलेटिक मीट में टीम चैंपियनशिप का खिताब मेजबान क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची ने जीत लिया. रांची की टीम 112 अंकों के साथ विजेता बनी. वहीं क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल की टीम 87 अंक पाकर उप-विजेता रही. वहीं, एकल चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल के कौशिक मंडल और महिला वर्ग में क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली की प्रीति देवी ने चैंपियनशिप जीती. इसके अलावा पुरुष वेटरन वर्ग में मुख्यालय के बीरो मुंडा विजेता बने.समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीएमपीडीआइ के निदेशक तकनीकी अजय कुमार ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर रांची के महाप्रबंधक (गवेषण) आरके सिंह, महाप्रबंधक (उत्खनन) कंचन सिन्हा, महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कंडबार, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है