24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum news : घाटशिला में पूर्व सैनिक का परिवार गया था बाजार, घर से दिनदहाड़े छह लाख के जेवर चोरी

धर्मबहाल नेताजी पल्ली रोड की घटना, चोरी गये जेवरातों में सोने के हार, मंगलसूत्र समेत अन्य जेवरात शामिल

घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र के धर्मबहाल नेताजी पल्ली रोड निवासी पूर्व सैनिक बंशीधर मार्डी के घर से गुरुवार को दिन के करीब 12 बजे चोरों ने घर से लगभग 5 से 6 लाख के गहनों की चोरी कर ली. इस संबंध में बंशीधर मार्डी की पत्नी दुली मनी मार्डी ने बताया कि वह पुत्र अमृत कुमार मार्डी के साथ 11 से 12 बजे के बीच में बाजार गयी थीं. इस दौरान चोरों ने घर में प्रवेश कर पलंग बॉक्स में रखा सोने का हार, मंगलसूत्र समेत अन्य करीब छह लाख के सोने के आभूषणों की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि चोरों ने कई छोटी-छोटी अंगूठी और चांदी के कुछ आभूषणों को छोड़ दिया है.

पति को है लकवा की बीमारी : पत्नी

दुली ने बताया कि नीचे घर में बॉक्स पलंग में सोने और चांदी के आभूषण समेत कागजातों की फाइल रखी हुई थी. चोरों कागजातों की फाइल दो तल्ले पर जाकर छोड़ कर चले गये. वह बाजार जाते समय घर के सभी बल्बों को बुझा गयी थीं. लेकिन चोरों ने घर की सभी लाइटें जला दी थीं. दुली ने बताया कि घर के मुख्य द्वार पर उनके पति पूर्व सैनिक बंशीधर मार्डी बैठे थे. उन्हें लकवा की बीमारी है. वर्ष 2013 में उनके पति सेवानिवृत हुए थे. वे मूलत: घाटशिला प्रखंड के लेदा गांव के निवासी हैं.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही

पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर घर में चोर दिन-दहाड़े किस तरफ से घुसे. आपसी लोगों के इस तरह की घटना को अंजाम दिये जाने की संभावना है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

-मधुसूदन दे, थाना प्रभारी, घाटशिला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें