24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

News of scam in railway : दो दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों में गड़बड़ी, टिकट बिक्री के करोंड़ों का हुआ गबन

धनबाद रेल मंडल के नगरऊंटारी, गढ़वा टाउन और रमना रेलवे स्टेशन से टिकट बिक्री के पैसों के गबन का मामला प्रकाश में आने के बाद रेलवे प्रबंधन और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गये हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, इस मामले में नये खुलासे हो रहे हैं.

गौरव पांडेय(श्री बंशीधर नगर). धनबाद रेल मंडल के नगरऊंटारी, गढ़वा टाउन और रमना रेलवे स्टेशन से टिकट बिक्री के पैसों के गबन का मामला प्रकाश में आने के बाद रेलवे प्रबंधन और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गये हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, इस मामले में नये खुलासे हो रहे हैं. अब पता चल रहा है कि एसबीआइ द्वारा रेलवे स्टेशन से बैंक शाखा तक पैसे पहुंचाने के लिए अधिकृत एजेंसी राइटर सेफ गार्ड लिमिटेड(डब्ल्यूएसजी) के बाइकर्स ने धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना से लेकर सिंगरौली तक के लगभग दो दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों में करोड़ों रुपये का गबन कर लिया है. जांच में यह भी पता चला है कि सबसे अधिक रकम का गबन बरकाकाना रेलवे स्टेशन से हुआ है, वहीं डालटनगंज रेलवे स्टेशन में गबन की राशि सबसे कम है.

नगरऊंटारी रेलवे स्टेशन से 2.16 करोड़ रुपये के गबन का मामला आया था सामने

गौरतलब है कि रेल अधिकारियों ने नगरऊंटारी रेलवे स्टेशन से 2.16 करोड़ रुपये, गढ़वा टाउन स्टेशन से 46 लाख रुपये और रमना स्टेशन से 70 हजार रुपये के गबन की शिकायत संबंधित थानों में दर्ज करायी थी. दर्ज शिकायत के आधार पर की गयी जांच में पता चला है कि रेलवे स्टेशनों से टिकट बिक्री के रुपये के गबन की फेहरिस्त काफी लंबी है. रेल सूत्रों के मुताबिक, एसबीआइ की ओर से अधिकृत एजेंसी डब्ल्यूएसजी के बाइकर्स ने जनवरी 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2023 के बीच धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना, पतरातू, लातेहार, कुमंडीह, छिपादोहर, बरवाडीह, डालटनगंज, गढ़वा रोड, नगरऊंटारी, विंढमगंज, दुद्धी, रेणुकूट, शक्तिनगर, अनपरा व सिंगरौली समेत दो दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों के करोड़ों रुपये का गबन किया है. हैरानी की बात यह है कि साल भर तक चले इस खेल की भनक संबंधित रेलवे स्टेशनों के अधिकारियों को नहीं लगी. जब रेलवे के लेखा-जोखा विभाग ने खातों की नियमित जांच की, तो सबके कान खड़े हो गये. इस मामले में गढ़वा के एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि स्टेशन प्रबंधक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. इस मामले में रेलवे स्टेशन में कार्यरत रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ की गयी है. जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें