22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो, उलीडीह समेत कई मुहल्लों में 24 लाख लीटर क्षमता वाली पानी टंकी से 27 से होगी जलापूर्ति

मानगो, पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा बस्ती, शंकोसाई, रामनगर, श्यामनगर, शांतिनगर, कृष्णानगर, उलीडीह के आदिवासी इलाके तथा बगान शाही में रहनेवाली एक लाख से अधिक की आबादी को 27 जनवरी से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध हो जायेगी.

चुनाव के दौरान विधायक सरयू राय ने स्थानीय लोगों से पानी टंकी को जल्द चालू कराने का किया था वादा

प्रमुख संवाददाता जमशेदपुर :

मानगो, पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा बस्ती, शंकोसाई, रामनगर, श्यामनगर, शांतिनगर, कृष्णानगर, उलीडीह के आदिवासी इलाके तथा बगान शाही में रहनेवाली एक लाख से अधिक की आबादी को 27 जनवरी से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध हो जायेगी. 24 लाख लीटर क्षमता वाली पानी टंकी से लोगों को अब सुबह व शाम लगातार पानी मिलेगा. पानी टंकी में पानी भरने के लिए दो मोटर लगायी हैं, जो डेढ़ से दो घंटे में अपना काम पूरा कर देंगी. नेचर पार्क की पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू होने से फिलवक्त जिस पानी टंकी से आपूर्ति की जा रही थी, उस पर भी लोड घटेगा. आपात स्थिति में उसका उपयोग किया जा सकेगा. नेचर पार्क में टंकी के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में जो समस्या थी उसे भी दूर कर दिया गया है. अब आसानी से पानी को टंकी में चढ़ाया जा रहा है, इसका ट्रायल भी सफल रहा. इंटेकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और छह जोन की सभी पानी टंकियों में एक-एक स्टैंडबाई मोटर लगाई जायेगी.

लगभग दस साल पहले मानगो स्थित पृथ्वी पार्क के सामने बनी पानी टंकी का शिलान्यास किया गया था, अब उसका उद्घाटन होना संभव हो पाया है. पिछले दिनों विधायक सरयू राय ने नेचर पार्क में पानी टंकी स्थल का दौरा कर निर्माण कार्य को देखा, समस्याओं को सुना और उसके निष्पादन के लिए 30 दिनों का समय तय कर दिया था. चुनाव के दौरान विधायक सरयू राय ने स्थानीय लोगों से पानी टंकी को जल्द चालू कराने का वादा किया था.

गर्मी के मौसम के पहले मानगो नेचर पार्क की पानी टंकी के शुरू हो जाने की खबर से मानगो वासियों को बड़ी राहत महसूस हो रही है. पानी टंकी के उद्घाटन समारोह को लेकर मानगोवासियों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. मानगो निवासी उपेंद्र सिंह मस्तान ने बताया कि इस आयोजन में सभी बस्तियों के लोगों को आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें