22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनपावर को लेकर जिच, सरप्लस कर्मचारी की संख्या 175 हुई

टाटा स्टील के कोक प्लांट के बैटरी नंबर 7 के क्लोजर को लेकर मैनपावर को लेकर जिच उत्पन्न हो गया है. बैटरी नंबर 7 के मैनपावर और क्लोजर को लेकर गुरुवार को मैनेजमेंट और यूनियन के बीच वार्ता हुई.

टाटा स्टील के कोक प्लांट बैटरी 7 के क्लोजर का मामला

मैनेजमेंट और यूनियन के बीच कई मुद्दे पर नहीं बनी बात, लोकल स्तर पर फिर से होगी वार्ता

मैनेजमेंट का दो टूक – 27 जनवरी बैटरी 7 का अंतिम

प्रमुख संवाददाता,जमशेदपुर

टाटा स्टील के कोक प्लांट के बैटरी नंबर 7 के क्लोजर को लेकर मैनपावर को लेकर जिच उत्पन्न हो गया है. बैटरी नंबर 7 के मैनपावर और क्लोजर को लेकर गुरुवार को मैनेजमेंट और यूनियन के बीच वार्ता हुई. वार्ता में मैनेजमेंट की ओर से चीफ एचआरबीपी और वेलनेस ऑफिसर मुकेश अग्रवाल, हेड एचआर दिनेश अग्रवाल और यूनियन की ओर से टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, एरिया के पदाधिकारी उपाध्यक्ष राजीव चौधरी और सहायक सचिव अजय चौधरी के अलावा कमेटी मेंबर आरसी झा, दीप राज रजक, शशिभूषण पिंगुआ, संजय पांडेय, मनोरंजन कुमार, यूके झा, एसएन शर्मा मौजूद थे. इस दौरान यूनियन की ओर से दलील दी गयी कि पहले जब भी बैटरी बंद हुआ है, उसके कर्मचारियों को खाली हुए दूसरे एरिया के वेकेंसी को भरने दिया जाता है, वेकेंसी नहीं होने पर सरप्लस पुल में भेजा जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है. इस बार भी यहीं प्रोसेस अपनाया जाये. सरप्लस जो लोग होंगे, उनका सेलेक्शन का प्रोसेस अपनाया जाना चाहिए. इसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ और तय हुआ कि एक बार फिर से सारे कमेटी मेंबर और विभागीय हेड और चीफ के स्तर पर वार्ता होगी, जिसके बाद मैनपावर पर फैसला होगा, लेकिन मैनेजमेंट ने दो टूक कह दिया कि बैटरी 7 को हर हाल में बंद किया जायेगा. इस पर जब लोकल स्तर पर वार्ता होगी, तब जाकर ऊपर लेवल में बातचीत कर कर्मचारियों पर फैसला लिया जायेगा.पहले भी बंद होता रहा है बैटरीटाटा स्टील के कोक प्लांट में पहले भी बैटरी को बंद किया जाता रहा है. बैटरी 1, 2, 3, 5, 6 को बंद किया जा चुका है. अभी बैटरी 7 को बंद किया जायेगा. वर्तमान में 8, 9, 10 और 11 में काम चल रहा है. बीच में 6ए और 6 बी को पिंक बैटरी बनाने की योजना थी, जिसमें सिर्फ महिलाएं काम करेंगी, लेकिन यह काम नहीं हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें