22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहभूम चेंबर के पूर्व उपाध्यक्ष उद्योगपति अशोक भालोटिया का निधन

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सह शहर के प्रमुख उद्योगपति अशोक भालोटिया (67) का गुरुवार को कोलकाता के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. पिछले छह माह से बीमार थे.

कोलकाता में ली अंतिम सांस, जुबिली रोड से आज निकलेगी अंतिम यात्रा, पार्वती घाट में होगा संस्कार

प्रमुख संवाददाता जमशेदपुर :

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सह शहर के प्रमुख उद्योगपति अशोक भालोटिया (67) का गुरुवार को कोलकाता के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. पिछले छह माह से बीमार थे. सिंहभूम चेंबर में अशोक भालोटिया 2017-21 तक अध्यक्ष पद पर रहे.

स्वर्गीय अशोक भालोटिया का पार्थिव शरीर देर शाम जमशेदपुर पहुंचेगा. झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ के उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय भालोटिया की अंतिम यात्रा शुक्रवार को बिष्टुपुर रूसी मोदी सेंटर के सामने से 10 मंगल भवन जुबिली रोड से बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट के लिए सुबह साढ़े दस बजे निकलेगी. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने अशोक भालोटिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. शहर के प्रमुख उद्यमी परिवार चंदूलाल भालोटिया के तीन पुत्रों में अशोक भालोटिया सबसे बड़े थे. उद्योगपति अशोक भालोटिया के निधन पर पूर्व राज्यपाल रघुवर, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, पूर्णिमा साहु, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह, पंजाबी समाज के योगेश मल्होत्रा, ओमप्रकाश जग्गी ने दुख व्यक्त किया है. विधायक सरयू राय ने इसे अपनी निजी क्षति बताया. मारवाड़ी समाज की हर एक संस्था से जुड़े हुए अशोक भालोटिया के आकस्मिक निधन पर कमल किशोर अग्रवाल और संदीप मुरारका ने शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि अशोक भालोटिया स्वयं में एक संगठन थे. उन्होंने अपने पिता चंदूलाल भालोटिया और ताऊ चिमनलाल भालोटिया की सामाजिक विरासत को ना केवल सहेजा बल्कि आगे बढ़ाने का काम किया. झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल मोदी, व्यापार प्रकोष्ठ के युवा नेता आकाश साह ने भी शोक व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें