12 घंटे के अंदर ही पुलिस को मिली कामयाबी, तीन हमलावर पकड़े गये
प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका, पुराने विवाद को लेकर हुआ हमला
प्रतिनिधि, बैरकपुर.
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट से कुछ ही दूरी पर पाइप रोड स्थित एक पुराने परित्यक्त विद्युत सप्लाई कार्यालय के पास मोहम्मद इमदाद (26) को गोली मारने के मामले में 12 घंटे के अंदर ही बैरकपुर कमिश्नरेट के खुफिया विभाग और बैरकपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम शेख कौसर उर्फ आर्यन, कुलदीप दास और दीपक वाल्मीकि बताये गये हैं.
गुरुवार को बैरकपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल इंद्र वदन झा ने बताया कि पुलिस की टीम ने कुछ ही घंटों में इस मामले में लिप्त तीन युवकों को दबोचा.
बुधवार देर रात सोदपुर ऑटो स्टैंड से तीनों पकड़े गये. गिरफ्तार तीनों स्थानीय ही हैं. जख्मी युवक का एक साल से इन लोगों से दोस्ती है. तीन-चार दिनों पहले किसी बात को लेकर झगड़ा होने के कारण ही यह घटना हुई. पुलिस फायरिंग में इस्तेमाल हथियार का पता लगा रही है. फायरिंग की घटना के बाद जख्मी युवक से पूछताछ में ही पुलिस को हमलावरों के बारे में पता चला. फिर चारों तरफ गहन तलाशी के बाद वे लोग पकड़े गये. इस घटना में कोई और मास्टर माइंड है या नहीं, इसकी भी पूछताछ की जा रही है.
मालूम हो कि बुधवार को बाइक से आये तीन बदमाश मोहम्मद इमदाद पर फायरिंग कर फरार हो गये थे. उसके सीने के दाहिने हिस्से में गोली लगी थी. वह फिलहाल अस्पताल में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है