कोलकाता. मेट्रो रेलवे अपने कर्मचारियों खासकर मेट्रो चालकों को तनाव मुक्त रहने का प्रशिक्षण दे रहा है. महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी के निर्देशानुसार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा तनाव प्रबंधन शिविर 22 जनवरी से कवि सुभाष स्टेशन पर शुरू हुआ है, जो 26 जनवरी तक चलेगा. इस शिविर में मोटरमैन, पर्यवेक्षक, स्टेशन और कार्यालय कर्मचारी भाग ले रहे हैं. महाप्रबंधन ने उम्मीद जतायी कि इस शिविर से मेट्रो कर्मचारी तनावमुक्त जीवन जीने का गुर सीख सकेंगे. इससे उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी. श्री श्री रविशंकर द्वारा स्थापित ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग की क्षेत्रीय निदेशक प्रिया कांतम भी मौजूद थीं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है