कहा : जल्द दर्ज होगी एफआइआर कोलकाता. बाघाजतिन में एक इमारत के झुकने बाद अब टेंगरा में भी एक बहुमंजिली इमारत झुक गयी है. इस लेकर कोलकाता नगर निगम चिंतत है. इस संबंध में गुरुवार को मेयर फिरहाद हकीम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त इमारत की संरचनात्मक जांच के लिए निगम के बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद विशेषज्ञ रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद अगला कदम उठाया जायेगा. मेयर ने यह भी कहा कि जल्द की इस मामले में एफआइआर भी दर्ज करायी जायेगी. मेयर कहा : हम यह जांच कर कर रहे हैं कि निर्माण से पहले बिल्डिंग प्लान लिया गया था या नहीं. मेयर ने बताया कि सभी तरह की जांच के बाद ही निगम के इंजीनियर तय करेंगे कि इमारत का कितना हिस्सा ध्वस्त किया जायेगा. मेयर ने यह भी कहा कि सभी झुकी हुईं इमारतें खतरनाक नहीं हैं. यदि संरचनात्मक स्थिति अच्छी है, तो इमारत की स्थिति ठीक रहती है. कोलकाता में ऐसे कई घर हैं, जो थोड़े झुके हुए हैं. लेकिन खतरनाक नहीं हैं. मेयर ने यह भी कहा कि निगम की ओर से हम यह अनुरोध कर रहे हैं कि उन इमारतों की जानकारी निगम को दी जाये, जो झुके हुए हैं. इसके बाद निगम की ओर से इनकी जांच करायी जायेगी. मेयर ने कहा कि हम यह कार्य घर-घर जाकर नहीं कर सकते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है