13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेट्रो स्टेशन पर फिर आत्महत्या की कोशिश, सेवा बाधित, यात्री परेशान

घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद कवि सुभाष स्टेशन से महानायक उत्तमकुमार स्टेशन तक ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गयीं.

कोलकाता. गुरुवार को कवि नजरुल मेट्रो स्टेशन में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश हुई. घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद कवि सुभाष स्टेशन से महानायक उत्तमकुमार स्टेशन तक ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गयीं. घटना का वक्त शाम चार बजे होने के कारण मेट्रो में ऑफिसकर्मियों और स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ आम लोगों की भारी भीड़ थी. मेट्रो सेवा में अचानक व्यवधान आने से आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कवि नजरुल मेट्रो स्टेशन पर शाम 4:28 बजे दक्षिणेश्वर जा रही एक मेट्रो ने जैसे ही प्रवेश किया एक महिला अचानक ही ट्रेन के सामने कूद गयी. घटना की जानकारी होते ही सुरक्षा अधिकारी व आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे. स्टेशन को तुरंत खाली करा लिया गया और मेट्रो की तीसरी लाइन की बिजली काट दी गयी. मेट्रो सेवाएं स्थगित कर दी गयीं. घायल महिला यात्री को पटरी ने उठाकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला का इलाज चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 59 वर्षीय महिला कोलकाता के पाटूली थाना अंतर्गत नेताजी नगर इलाके की रहने वाली है. घटना के बाद लगभग एक घंटे तक मेट्रो सेवा ठप रही. अप और डाउन दोनों लाइनों पर सेवाएं स्थगित कर दी गयीं. इससे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी. मेट्रो सेवा स्थगित होने से कई यात्रियों ने मेट्रो छोड़कर सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में कोलकाता मेट्रो में कई बार आत्महत्या के प्रयास की घटनाएं सामने आयीं हैं. ऐसी घटनाओं के बाद ट्रेन सेवा बाधित रहती है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशान यात्री होते हैं. मेट्रो अधिकारियों ने आत्महत्याओं को रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाये हैं. कालीघाट मेट्रो स्टेशन पर रेलिंग लगाने से लेकर जागरूकता अभियान तक चलाया गया. लेकिन इस प्रयासों का भी कोई खास असर नहीं दिखता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें