24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी साजिश का शिकार हुए थे नेताजी : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक बड़ी साजिश का शिकार हुए थे.

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक बड़ी साजिश का शिकार हुए थे. मुख्यमंत्री ने इस बात पर दुख जताया कि इतने वर्षों बाद भी देश के महान नेता के लापता होने के पीछे के रहस्य से पर्दा नहीं उठा पाया है. सुश्री बनर्जी ने कहा : मुझे बहुत दुख होता है कि नेताजी का जन्मदिन तो हम जानते हैं, लेकिन इतने वर्षों बाद भी हम उनके लापता होने के बारे में अंधेरे में हैं. उनकी मौत कब और कैसे हुई. वह एक बड़ी साजिश के शिकार हुए हैं. उन्होंने देश के लिए कितनी लड़ाइयां लड़ीं, लेकिन हमें अभी भी पता नहीं है कि वह कहां खो गये. अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी में एक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि सच्चाई का पता न लगा पाने का यह अफसोस हमेशा बना रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने नेताजी से संबंधित 64 फाइल को जनता के लिए सार्वजनिक कर दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार से भी नेताजी से संबंधित फाइलों को सार्वजनिक करने का आग्रह किया. सुश्री बनर्जी ने कहा कि नेताजी ने देश को आगे ले जाने के लिए लोगों को उनकी धार्मिक पहचान से ऊपर उठकर शिक्षित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें