भारत-बांग्लादेश सीमा पर शांति व सहयोग सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ-बीजीबी में हुई समन्वय बैठक
संवाददाता, कोलकाताभारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीणों में झड़प की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसी बीच, भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांत व सहयोग सुनिश्चित करने के लिए मालदा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों के बीच सेक्टर कमांडर स्तरीय समन्वय बैठक हुई. यह जानकारी गुरुवार को बीएसएफ की ओर से दी गयी. बीएसएफ उप महानिरीक्षक (मालदा सेक्टर) और बीजीबी सेक्टर कमांडर (राजशाही सेक्टर) के बीच सीमा समन्वय बैठक बांग्लादेश स्थित सीमा चौकी सोनामस्जिद में हुई. बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीएसएफ के डीआइजी (क्षेत्रीय मुख्यालय, मालदा) तरुण कुमार गौतम ने किया, जबकि बीजीबी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सेक्टर कमांडर (सेक्टर मुख्यालय बीजीबी राजशाही) कर्नल मोहम्मद इमरान इब्ने रौफ ने किया. प्रतिनिधिमंडल में दोनों बलों के संबंधित बटालियन कमांडर और स्टाफ अधिकारी शामिल हुए. बैठक में सीमा पार अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही सीमा प्रबंधन संबंधित सीमावर्ती क्षेत्रों में आपसी हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती, सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण, अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास किसानों के अतिरिक्त किसी अन्य के आवागमन पर रोक आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी और सहमति बनी. सीमा संबंधित समस्याओं पर आपसी बातचीत और सहमति से निदान ढूंढ़ने पर दोनों पक्षों ने जोर दिया. बैठक में सीमावर्ती इलाकों में हाल की घटनाओं पर भी चर्चा की गयी, जिसमें 18 जनवरी को मालदा जिले में सुकदेवपुर सीमा पर हुई घटना भी शामिल है. बीएसएफ, साउथ बंगाल फ्रंटियर के डीआइजी व जनसंपर्क अधिकारी नीलोत्पल कुमार पांडेय ने कहा : बीएसएफ व बीजीबी के बीच उच्चस्तरीय बैठकें भारत और बांग्लादेश के बीच मजबूत साझेदारी का प्रतीक हैं. आपसी संवाद और सहयोग के माध्यम से, दोनों देशों के बलों ने साझा मुद्दों को सुलझाते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा बनाये रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. बीएसएफ अपनी सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपने पड़ोसी देशों के साथ सौहार्द सौहार्द्र बढ़ाने के अपने उद्देश्य के प्रति पूर्णत: समर्पित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है