धनबाद.
मुगमा के कालीमाटी में धनबाद जलापूर्ति की पाइप लाइन की मरम्मत को लेकर शहर में गुरुवार को जलापूर्ति ठप रही है. बाद में मरम्मत का काम पूरा होने के बाद शाम चार बजे मैथन के इंटेकवेल का मोटर चालू किया गया है. इधर शहर के सभी 19 जलमीनारों से जलापूर्ति ठप रहने से चार लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई. पानी के लिए लोगों को एक से दूसरे मुहल्ले तक भटकना पड़ा. वहीं किसी ने टैंकर से पानी मंगवाया तो किसी ने बोतल बंद पानी मंगवाकर काम चलाया.देर रात पहुंचेगा पानी
क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत का काम सुबह से ही शुरू कर दिया गया था. पाइपलाइन अवैध कनेक्शन और एनएच टू में चल रहे काम में लगाये गये पॉकलेन से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. पाइपलाइन की मरम्मत के बाद शाम चार बजे से मैथन से भेलाटांड़ ट्रीटमेंट प्लांट को पानी भेजने का काम शुरू किया गया. रात 11 बजे के बाद पानी प्लांट तक पहुंचेगा. इसके बाद इसका ट्रीटमेंट कर जलमीनारों के लिए छोड़ा जायेगा. सबकुछ ठीक रहा तो अधिकांश इलाकों में सुबह पानी खुलेगा. कुछ इलाकों में थोड़ी देर से सप्लाई हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है