छपरा. गुरुवार को सुबह 11 बजे धूप निकल गयी. कोहरा छटने व मौसम के साफ होने से दैनिक गतिविधियां अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक हुई. शहर के सभी प्रमुख बाजारों में चहल-पहल नजर आयी. मौसम के सामान्य होते ही कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली. घर की छत हो या खुले मैदान सब जगह लोग धूप में बैठे नजर आये. वहीं मुहल्ले व कॉलोनियों के खुले मैदानों में भी लोग दोपहर तक धूप सेंकते रहे. धूप ने कड़ाके की ठंड से राहत भी दिलायी. वहीं बाजारों में चहल-पहल बढ़ते ही कारोबार में भी सुधार होने लगा है. विगत कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों से शहर की थोक मंडियों में खरीदारों की संख्या घट गयी थी. मशरख, मढ़ौरा, बनियापुर, जलालपुर, परसा, मकेर आदि क्षेत्रों से रोजाना बड़ी संख्या में शहर के थोक मंडियों में खरीदार पहुंचते थे. जो पिछले 15 दिनों से कम आ रहे थे. वहीं अब मौसम में सुधार होते बाजारों में भी रौनक बढ़ने लगी है.
अभी सतर्क रहने की जरूरत
भले ही दिन के मौसम में सुधार हुआ है. लेकिन सुबह व शाम अभी भी गलन होने से परेशानी हो रही है. वहीं सर्द हवाओं के चलने से भी लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने बताया कि मौसम के इस बदलाव में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. सुबह, दोपहर व शाम के तापमान में लगातार अंतर बढ़ रहा है. जिसकी वजह से लोग बदलते तापमान के अनुसार अपने शरीर का संतुलन नहीं बना पाते. जिस कारण सीजनल बीमारियां बढ़ती है. इस मौसम में बच्चों तथा बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. नवजात बच्चों को लेकर भी अभिभावकों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है