दाउदनगर.
नगर पर्षद क्षेत्र में बने चार सार्वजनिक शौचालयों की देख-रेख में एक लाख रुपये नगर पर्षद द्वारा खर्च किये जा रहे हैं. फिलहाल, यह शौचालय नि:शुल्क है. इस बात का खुलासा नप बोर्ड की मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी की अध्यक्षता में नप सभागार में आयोजित मासिक बैठक में हुआ. गत बैठक की संपुष्टि के दौरान वार्ड पार्षदों द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में इओ ऋषिकेश अवस्थी ने यह जानकारी दी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. विभिन्न वार्डों में नई योजनाओं, शहर में एलईडी बोर्ड लगाने एवं नाला निर्माण पर चर्चा की गयी. वार्ड पार्षदों की मांग को स्वीकार करते मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने कहा कि नगर पर्षद के आंतरिक कोष से एक सप्ताह के अंदर पार्षदों को लैपटॉप मुहैया कराया जायेगा. पुराना शहर स्थित बालूगंज रोड में अति शीघ्र नाला का निर्माण सोनतराई तक कराया जायेगा. उपस्थित पार्षदों ने बिजली विभाग के पास पदाधिकारी के समक्ष अपने-अपने वार्ड के समस्याओं को रखा, जिसका समाधान का आश्वसन दिया गया. सदन में उपस्थित आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी भी वार्ड का समस्या हो तो प्रखंड कार्यालय स्थित कार्यालय में अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक उसका समाधान किया जा सकता है.कार्यवाही पुस्तिका में भूल हुई है, तो आगे से रखा जायेगा ध्यान
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के समक्ष भी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की मनमानी के बारे में वार्ड पार्षदों ने बताया. उन्होंने आश्वासन दिया कि वार्ड पार्षदों के साथ आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका सम्मान पूर्वक व्यवहार करेगी. वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने सवाल उठाते कहा कार्यवाही पुस्तिका कौन लिखता है तथा उसके लिए कौन जिम्मेदार है. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी द्वारा बताया गया कि कार्यपालक पदाधिकारी के आदेशानुसार कार्यवाही पुस्तिका लिखा जाता है. यदि कहीं भूल हुई है, तो आगे से इसका ध्यान रखा जायेगा. वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने कहा कि संविदा पर रखे गये कर्मचारियों को विभागीय मापदंड के अनुसार नहीं रखा गया है. किसी भी प्रकार की खरीदारी और संविदा पर बहाली सरकार के पत्र के आलोक में निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाये.
निर्धारित स्थान पर मीट मांस मछली की दुकानें नहीं लगी तो वसूला जायेगा जुर्माना
सोन पुल चौराहा से पूर्व दिशा में लगाये गये गेबियन व पौधारोपण पर चर्चा करते कहा गया कि औषधीय पौधारोपण नगर पर्षद क्षेत्र में कराया जाना था, लेकिन उसके बदले एनएच पर कराया गया. इसका ब्योरा सदन में प्रस्तुत किया जाये. इओ द्वारा कहा गया कि अगले बोर्ड की बैठक में इसका ब्योरा सदन में दिया जायेगा. कर्मचारियों द्वारा प्रोटोकॉल का पालन न करने पर रोष प्रकट किया गया. साथ ही मीट मांस मछली दुकानदारों को अपना सामान निर्धारित स्थान के अंदर में बेचने को कहा गया. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें दंड शुल्क लगाया जायेगा. छठ महापर्व पर की गई खर्च एवं कंबल वितरण के खर्चे का ब्योरा की मांग पर कहा गया कि अगले बैठक में इसका ब्योरा दिया जायेगा. वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह ने कहा कि कंबल खरीद का भुगतान मुख्य पार्षद के अनुमोदन के उपरांत ही नियम संगत होगा, क्योंकि फाइल पर स्टैंडिंग कमेटी सदस्य के रूप में उनका यानी डॉ केदारनाथ सिंह का ही हस्ताक्षर है.
पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के योजनाओं को रखा
पार्क निर्माण पर सवाल उठाते हुए संजय प्रसाद ने कहा पार्क निर्माण उनके वार्ड में योजनाओं को तोड़ कर विभागीय क्यों कराया जा रहा है, निविदा क्यों नहीं निकाली जा रही है. इस पर कहा गया कि अभी सिर्फ चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है. आगे निर्माण कराया जाएगा तो उसका टेंडर किया जायेगा. अन्यान्य विषय के तहत भी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के योजनाओं को रखा. वार्ड पार्षद सीमन कुमारी ने बालूगंज रोड में अति शीघ्र नाला निर्माण कराने व नष्ट हुए फसल के मुआवजे की मांग की. शहर में अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम और पुस्तकालय निर्माण के लिए सम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए इसके लिए जगह चिन्हित करने हेतु स्टैंडिंग कमेटी को अधिकृत किया गया. विभिन्न कार्य के लिए मानव बल प्रदान करने के लिए एजेंसी पर विचार किया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी, उप मुख्य पार्षद कमला देवी, सशक्त समिति सदस्य परवीन कौसर, दिनेश प्रसाद, भूपेंद्र मिश्रा,नगर प्रबंधक विनय प्रकाश, स्वच्छता पदाधिकारी अमन कुमार के अलावे वार्ड पार्षद राधा रमन पुरी, सुहैल अंसारी, गोविंद प्रसाद, एहसान अहमद, राजू राम, डॉ केदारनाथ सिंह, संतोष कुमार, पुष्पा कुमारी, सीमन कुमारी, इंदु देवी, गुड़िया कुमारी, सीमा देवी, संगीता देवी, रीमा देवी, रूबी कुमारी, बेबी देवी, जगिया देवी, गुंजा देवी, संतोष कुमार सिंह, मोतीलाल, सोनी कुमारी, सुशीला देवी एवं बबीता देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है