Darbhanga News: दरभंगा. लगातार दो दिनों तक बादलों से ढके आसमान में गुरुवार को सूरज का दीदार तो हुआ, लेकिन धूप नहीं निकली. फर्क सिर्फ इतना आया कि तापमान का पारा थोड़ा सा उपर चढ़ा. दो दिनों से दिन में भी अंधेरा छाये रहने के नजारे ने हल्का बदलाव दिखा. वैसे पश्चिम दिशा में सूरज के कदम बढ़ाते ही सर्द पछुआ और बर्फीली हो गयी. इससे ठिठुरन में जबर्दस्त इजाफा हो गया. घर से बाहर निकले लोगों को वापस अपने घर में कदम खींचने के लिए इसने मजबूर कर दिया. उल्लेखनीय है कि इन दिनों पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है. पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड ने जीना मुहाल कर रखा है. गुरुवार को भी इससे निजात नहीं मिल सकी. अधिकांश लोग देर तक बिस्तर पर ही पड़े रहे. हालांकि कामकाजी लोगों को इस ठिठुरन भरी ठंड में घर से बाहर निकलना पड़ा. काम की तलाश में यूं तो नित्य की तरह दिहाड़ी मजदूर आज भी निकले. काम मिलने के भरोसे के साथ कटहलबाड़ी, कादिराबाद, दोनार, बेंता, चट्टी चौक आदि स्थानों पर पहुंचे, लेकिन काम नहीं मिल सका. रानीपुर के महेश कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से रोज काम की तलाश में यहां पहुंचते हैं, लेकिन निराश लौट जाना पड़ता है. एक-दो दिन और अगर काम नहीं मिला तो फाकाकशी की नौबत आ जायेगी. कुछ ऐसा ही कहना था दरभंगा जंक्शन के बाहर रिक्शा लगाकर कंबल में सिकुड़े धोई के राम खेलावन की. कहा कि कम संख्या में यात्री आवागमन कर रहे हैं. जो आते हैं, वे भी रिक्शा की सवारी नहीं करना चाहते. पूरे दिन यहीं पड़े रहते हैं. शाम ढलने पर लौट जाते हैं.
सामान्य स्तर पर नहीं पहुंचा तापमान का पारा
हवा की रफ्तार थोड़ी सी कम होने एवं धुंध छटने के बाद तापमान में हल्की सी वृर्द्धि दर्ज की गयी. बुधवार को अधिकतम तापमान जहां 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा था, वहीं गुरुवार को यह बढ़कर 18.8 डिग्री पर पहुंच गया. इसके बावजूद यह सामान्य स्तर से नीचे ही रहा. राजेंद्र कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार तापमान का यह पारा सामान्य से 2.3 डिग्री कम दर्ज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है