Darbhanga News: सिहवाड़ा. नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित बौका चौक पर बुधवार की शाम फ्री में सब्जी नहीं देने पर दुकानदार की पिटाई कर देने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची 112 की पुलिस ने उपद्रवी प्रमोद राम को गिरफ्तार कर लिया. मामले में घोड़दौर निवासी विनोद यादव ने सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. इसमें भरवाड़ा निवासी लक्ष्मी राम के पुत्र प्रमोद राम को नामजद किया है. बताया कि बुधवार की शाम भरवाड़ा बौका चौक पर ठेला लगाकर सब्जी बेच रहा था. इसी बीच नशे में धुत्त प्रमोद वहां आया. गाली देते हुए ठेला से सब्जी उठाने लगा. अपनी गरीबी का हवाला देने पर वह सब्जी फेंकने लगा. विरोध करने पर लात-मुक्का से मारने लगा. शोर सुनकर अगल-बगल के दुकानदार आकर झगड़ा शांत कराने का प्रयास करने लगे, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी. अंत में 112 पुलिस को सूचना दी गयी. कुछ देर में थाना का गश्ती दल पहुंचा. पुलिस जब प्रमोद को ले जाने लगी तो उसकी पत्नी वहां पहुंच गयी और हंगामा मचाने लगी. पुलिस किसी प्रकार उसे थाना ले गयी. जांच में नशापान की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित विनोद ने बताया कि वह भरवाड़ा नगर पंचायत में सफाई कर्मी का काम करता है. आये दिन प्रमोद नगर निगम के नाम पर जबरदस्ती सब्जी ले लेता है. रंगदारी देने की बात कहता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है