गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा सिविल सर्जन पर लगाया गया आरोप तूल पकड़ने लगा है. डॉक्टरों के आरोप की शिकायत सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने गंभीरता से लिया है. सिविल सर्जन ने इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनायी है. साथ ही 26 डॉक्टरों को नोटिस देकर लगाये गये आरोपों पर साक्ष्य मांगा गया है. डॉक्टरों द्वारा साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराये जाने पर एकतरफा कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी गयी है.
जांच कमेटी को 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक बिंदुवार समीक्षा कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
सिविल सर्जन की ओर से बनायी गयी जांच कमेटी में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गैर संचारी रोग के डॉ अरविंद कुमार व जिला वेक्टर एवं बॉर्न डिजीज रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हथुआ सह जांच पदाधिकारी डॉ संजय कुमार को शामिल किया गया है. जांच कमेटी को 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक बिंदुवार समीक्षा कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
इन डॉक्टरों से मांगा गया साक्ष्य
सदर अस्पताल के जिन डॉक्टरों से सिविल सर्जन द्वारा बनाये गये जांच कमेटी ने साक्ष्य मांगा है, उनमें चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवेश कुमार, डॉ रामउग्रह प्रसाद, डॉ नीरज चतुर्वेदी, डॉ रामाकांत सिंह, डॉ शिवशंकर प्रसाद, डॉ सनाउल मुस्तफा, डॉ विमान केसरी, डॉ सौरभ अग्रवाल, डॉ आदित्य स्वरूप, डॉ शुभम गुप्ता, डॉ आरके आर्या, डॉ संदीप कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ शशि कुमार गुप्ता, डॉ पंकज कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ कुंदन सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ नेहा परवीन, डॉ रंजीत कुमार, डॉ अनुरंजीता परासर, डॉ मनीषा कुमारी, डॉ आरके सिंह, डॉ राहुल रंजन समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है