घोसी.
इस्लामपुर-घोसी मुख्य सड़क पर सरमा गांव के समीप दो बाइकों के आमने-सामने हुई टक्कर में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी व्यक्ति में नालंदा जिलांर्गत इस्लामपुर थाना क्षेत्र के चौरई गांव निवासी रामाशीष यादव एवं पुत्र सूर्या प्रकाश तथा नालंदा जिलांतर्गत खटोला बिगहा गांव के धीरज कुमार एवं सुजीत सपेरा शामिल हैं. बताया जाता है कि चौरई गांव निवासी रामाशीष यादव एवं सूर्या प्रकाश पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर पूरब दिशा की ओर से सूर्या प्रकाश अपनी ससुराल घोसी थाना क्षेत्र के धौतालबिगहा गांव जा रहे थे, जबकि खटोला बिगहा गांव के धीरज कुमार एवं सुजीत सपेरा बाइक पर सवार होकर काजीसराय से इस्लामपुर की ओर जा रहे थे, तभी घोसी-इस्लामपुर मुख्य मार्ग पर सरमा गांव के समीप दोनों बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों बाइकों पर सवार चारों व्यक्ति जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना घोसी थाने के 112 नंबर की पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर चारों घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में इलाज कराया, जहां से सूर्या प्रकाश, धीरज कुमार एवं सुजीत सपेरा को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोनों की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है