22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : होमगार्ड के घर में पिस्टल दिखा कर अपराधियों ने की लूटपाट

स्थानीय थाना के बसैठ में पीजीआरओ कार्यालय के होमगार्ड जवान के बसैठ स्थित आवासीय घर में बुधवार की रात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट की.

बेनीपट्टी. स्थानीय थाना के बसैठ में पीजीआरओ कार्यालय के होमगार्ड जवान के बसैठ स्थित आवासीय घर में बुधवार की रात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट की. लोक शिकायत निवारण कार्यालय बेनीपट्टी में बसैठ गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद होमगार्ड जवान के रूप में कार्यरत हैं. वे अपनी पत्नी कांति देवी के साथ एक कमरे में सोये हुए थे. दूसरे कमरे में उनके पुत्र संतोष कुमार साह और पुत्रबधू कविता देवी भी सोई थीं. रात के करीब 2 बजे के आस-पास तीन अपराधी घर के पीछे की चहारदीवारी फांदकर आंगन में घुस गये. दीवार किनारे लगे चापाकल को खोलने लगे. साथ ही आंगन में रखी सीढ़ी को अपराधियों ने चहारदीवारी के बीच मे रख दिया था. आवाज सुनकर होमगार्ड व उनकी पत्नी की नींद खुल गई. उनकी पत्नी कांति देवी ने बल्ब जलाया और कमरे का गेट खोलकर बाहर निकलीं. जैसे ही वह आंगन में निकली तो देखा कि एक व्यक्ति खड़ा है. दूसरा चापाकल खोल रहा है. उन्होंने पूछा कि आपलोग कौन हो और चापाकल क्यों खोल रहे हो. एक दीवार की ओट में छिपा तीसरा अपराधी होमगार्ड की पत्नी के पास आकर पिस्टल तान दिया. कहा कि शोर करोगे तो गोली मार देंगे. इसी क्रम में शोरगुल सुनकर होमगार्ड खुद व दूसरे कमरे में सो रहे उनके पुत्र व पुत्रबधू भी वहां पहुंच गया. इसके बाद तीनों अपराधी गृहस्वामी सहित चारों सदस्यों को पिस्टल के नोक पर कमरे एक में ले जाकर बंद कर दिया. दो कमरे गोदरेज, ट्रंक, आलमीरा, पेटी बक्सा व ट्रंक आदि तोड़कर 25 हजार रुपये नकदी व सभी जेवरात लूट लिये. इसके बाद घर में लगी गृहस्वामी के बाइक लगी देख चाभी मांगी. घर के दूसरे गेट के सहारे बाइक लेकर चलते बना. पीड़ित गृहस्वामी व उनकी पत्नी ने बताया कि तीन अपराधियों में एक के हाथ में पिस्टल था. दूसरे के हाथ में लोहे का रॉड और तीसरे अपराधी के हाथ में चापाकल का हैंडल था. गृह स्वामी ने बताया कि अपराधियों ने सास व पुत्रबधू के 5 भर वजन का सोने का जेवरात व चांदी के हंसुली, कोड़ा, पायल, पहुची, दो से तीन मोबाइल व 25 हजार रुपये नकदी समेत करीब 5 से 7 लाख रुपये की संपत्ति लूट कर ले गये. मौके पर पुलिस पहुंच छानबीन में जुट गयी. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जब होमगार्ड के घर से अपराधियों द्वारा लूटी गई बाइक डीकेबीएम एसएच 75 मुख्य सड़क पर बसैठ चौक से उत्तर लोहा पुल के पास सड़क किनारे लुढ़के देखा तो इसकी सूचना पीड़ित परिवार को दी. गृहस्वामी ने बाइक संबंधित सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस उक्त बाइक को वहां से उठाकर थाने ले आयी. घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. गौरतलब हो कि घटना स्थल से महज 200 फुट की दूरी पर पुलिस कैंप भी है. इसके बावजूद अपराधी इस तरह लूटपाट की घटना को अंजाम देकर निकल गये. बीते वर्षों में भी बसैठ चौक के पास चोरी और लूट की कई घटनाएं घटित हो चुकी है. प्रशिक्षु डीएसपी सह बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि बारीकी से छानबीन की जा रही है. अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है. पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर इस मामले का उद्भेदन कर लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें