झंझारपुर. भैरवस्थान एवं झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र में चारो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. भैरवस्थान थाना क्षेत्र में दो सुनसान घरों में चोरों ने हाथ साफ की. वहीं, आरएस थाना क्षेत्र के बेहट में दो मंदिरों की दानपेटी तोड़कर दान के पैसे चोरी कर ली. भैरवस्थान थाना के रैयाम में मंगलवार की रात भोपाल में सेना के नायब सूबेदार के पद पर तैनात प्रदीप कुमार झा एवं उनके चाचा फुलेंद्र झा के घर चोरी की घटना हुई है. कई ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने प्रदीप कुमार झा के यहां से करीब 45 ग्राम सोना के विभिन्न आभूषण यथा नेकलेस, अंगूठी, कान का बाली, चेन, चांदी का चार सौ ग्राम का सिक्का एवं गणेश लक्ष्मी की मूर्ति सहित अन्य कपड़ा वगैरह के साथ साथ 50 हजार नकद की चोरी की. प्रदीप कुमार झा के चाचा फुलेंद्र झा के घर से भी 25 हजार नकद, कपड़ा एवं पीतल के बर्तन की चोरी की. नायब सूबेदार ने भोपाल से ही अपने स्वजनों को एफआइआर के लिए एक आवेदन भेजा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी स्थल का मुआयना किया है. मधुबनी से एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच करायी गयी. झंझारपुर आरएस थाना के बेहट गांव में चौपाल टोल स्थित वार्ड 25 में बजरंगबली मंदिर की दानपेटी को तोड़कर उसमें दान में मिले सारे पैसे चोर ने चुरा लिया. इतना ही नहीं बेहट में ही काली मंदिर के प्रांगण में लगाया गया दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी की घटना हुई है. आरएस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि प्राथमिकी के लिए आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है