22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISL JFC DEFEATED BY HYDRABAD : हैदराबाद एफसी ने जमशेदपुर एफसी को दी मात

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS ISL. हैदराबाद एफसी की टीम ने गुरुवार को खेले गये इंडियन सुपर लीग मैच हैदराबाद एफसी को हराया.

जमशेदपुर. हैदराबाद एफसी की टीम ने गुरुवार को हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए उतार-चढ़ाव से भरपूर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के एक मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 3-2 से हरा दिया. मेजबान टीम की पहली घरेलू जीत में राइट-बैक मुहम्मद रफी ने 12वें, अटैकिंग मिडफील्डर जोसेफ सनी ने 69वें और ब्राजीली मिडफील्डर आंद्रेई आल्बा ने 74वें मिनट में गोल किए. अटैकिंग मिडफील्डर रामहुलुंचुंगा को एक गोल में सहायता देने और हैदराबाद एफसी के हमलों में योगदान करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. आज रेड माइनर्स की संघर्षपूर्ण हार से मुख्य कोच खालिद जमील ज्यादा नाखुश नहीं होंगे. जमशेदपुर एफसी 16 मैचों में नौ जीत, एक ड्रॉ और छह हार से 28 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है. वहीं, अपनी टीम की घर पर उतार-चढ़ाव वाली जीत से हैदराबाद एफसी के अंतरिम मुख्य कोच शमील चेम्बकथ जरूर प्रसन्न होंगे. हैदराबाद एफसी 17 मैचों में तीन जीत, चार ड्रॉ और दस हार से 13 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले से 12वें स्थान पर आ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें